कुणाल कामरा को राहत, मद्रास हाई कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
Breaking News: देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएंगे, जिसका आपसे सीधा सरोकार है.;
28th march live news : देश और दुनिया की तमाम उन छोटी-बड़ी खबरों से रूबरू कराएँगे, जिनका आपसे सीधा सरोकार है।
दिल्ली के शाहदरा इलाके में शुक्रवार को एक फ्लैट में बेड बॉक्स के अंदर एक महिला का शव मिला। पुलिस के मुताबिक, शव को कंबल में लपेटकर बेड बॉक्स में छिपा दिया गया था। पुलिस ने घर के मालिक विवेकानंद मिश्रा को हिरासत में लिया है, जिनकी उम्र करीब 60 साल है।
गुजरात उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को बलात्कार के एक मामले में चिकित्सा कारणों का हवाला देते हुए स्वयंभू संत आसाराम बापू की अस्थायी जमानत अवधि तीन महीने के लिए बढ़ा दी। जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 86 वर्षीय आसाराम को हृदय संबंधी बीमारियों और उम्र से जुड़ी अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए राहत दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को चार लेन वाली पटना-सासाराम कॉरिडोर परियोजना को केन्द्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी की घोषणा की, जिसका उद्देश्य चुनावी राज्य बिहार में यातायात की भीड़भाड़ कम करना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है.
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा को मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी. उनके हालिया वीडियो पर विवाद के बाद, जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था. जस्टिस सुंदर मोहन ने शर्तों के साथ 7 अप्रैल तक अंतरिम अग्रिम जमानत का आदेश दिया.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। कैबिनेट बैठक में लिए गए इस फैसले के बाद अब महंगाई भत्ता 53% से बढ़कर 55% हो गया है। यह वृद्धि 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत की गई है, जिससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिलेगी।
म्यांमार में भूकंप की वजह से मरने वालों की संख्या 25 हो गई है, जबकि मलबे में दबे लोगों की 81 के करीब है।
जस्टिस यशवंत वर्मा के तबादले की मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दिया है। उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यभार संभालने के निर्देश दिये हैं।
म्यांमार में शुक्रवार सुबह 11:52 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके भारत के कई राज्यों में महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, असम और नागालैंड में भी धरती हिली। बैंकॉक में भी 6.2 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए। अब तक किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में बॉयलर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि वजह के बारे में जांच की जा रही है।
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के कार्यक्रम में हंगामा हो गया। दरअसल वो बता रही थीं कि उनके राज्य को लाखों करोड़ों के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। ऐसे में एक शख्स ने कहा कि बेहतर होता कि सीएम नाम भी बता दें। इसके बाद ममता के समर्थकों ने कहा कि यह कोई प्रेस कांफ्रेंस नहीं है। इस तरह से विवाद बढ़ गया। अब एसएफआई ने ऑक्सफोर्ड में विरोध प्रदर्शन की जिम्मेदारी ली है।