अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फटकार के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आपात बैठक बुलाई है.
जम्मू और कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास धमाकों की आवाज सुनी गई.
#WATCH | Poonch, Jammu and Kashmir: Explosions heard near Line of Control (LoC). More details awaited
— ANI (@ANI) May 8, 2025
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/bQRqxOdPWB
लाहौर समेत पाकिस्तान के कई शहरों में भारत ने मचाई तबाही
जैसलमेर में पाक का SWARM अटैक नाकाम
एयरलाइन इंडिगो ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया है कि जिन लोगों ने 8 मई या उससे पहले श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट की यात्रा के लिए टिकट बुक की हैं, वो 22 मई तक अपना टिकट कैंसिल करते हैं या अपनी यात्रा री-शेड्यूल करते हैं तो ऐसी परिस्थिति में कोई चार्ज नहीं लगेगा.
भारत और पाकिस्तान ने अरब सागर में विभिन्न जगहों पर नवल फायरिंग एक्सरसाइज के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
जम्मू में फिर ब्लैक आउट किया गया, जम्मू में फिर गूंज रही है सायरन की आवाज
सुबह विदेश मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच IPL के मौजूदा सीजन को बीच में ही स्थगित किया जा सकता है. इसको लेकर BCCI की बैठक हुई है. शुक्रवार (9 मई) को बीसीसीआई आईपीएल 2025 पर कोई आखिरी निर्णय ले सकता है. बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियों को घर भेजने की है.
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री और एनएसए मार्को रुबियो से बातचीत की. एस. जयशंकर ने X पर लिखा, 'आज (8 मई) शाम को मार्को रुबियो से बात हुई. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की गहराई से सराहना करता हूं.
Spoke with US @SecRubio this evening.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 8, 2025
Deeply appreciate US commitment to work with India in the fight against terrorism.
Underlined India’s targeted and measured response to cross-border terrorism. Will firmly counter any attempts at escalation.
🇮🇳 🇺🇸