SRH ने प्लेऑफ में दूसरा स्थान किया पक्का, 4 विकेट से हारी PBKS

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशलन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया.

Update: 2024-05-19 16:12 GMT

IPL 2024: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशलन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के रोमांचक लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हरा दिया. SRH का इस सीजन का यह आखिर लीग मैच था और अब वह 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. SRH की 14 मैचों में यह 8वीं जीत है. वहीं, प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी PBKS की यह 14 मैचों में नौवीं हार है.

215 रन का लक्ष्य

पंजाब ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर हैदराबाद के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा था. ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 45 गेंद में 71 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. प्रभसिमरन ने अपनी पारी में सात चौके और चार छक्के लगाए. वहीं, तायडे ने 27 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन और रोसो ने 24 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 49 रन की धुंआधार पारी खेली.

शुरुआत रही खराब

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड पहले ओवर की पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद ओपनर अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाला और 28 गेंदों पर 66 रन ठोके. नितीश रेड्डी ने 37 रन, राहुल त्रिपाठी ने 33 रन, हेनरिक क्लासेन ने 42 रन, शाहबाज अहमद ने 3 रन, अब्दुल समद ने नाबाद 11 रन और सनवीर सिंह ने नाबाद 6 रन की पारी खेली. इस तरह हैदराबाद ने 5 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

गेंदबाजी

गेंदबाजी की बात करें तो हैदराबाद की तरफ से टी नटराजन ने 2 विकेट लिए. जबकि, कप्तान पैट कमिंस और विजयकांत व्यासकांत ने 1-1 विकेट चटकाए. वहीं, पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेले ने 2-2 विकेट लिए.

Tags:    

Similar News