क्या BSP फिर बनेगी किंगमेकर? Mayawati की चुनावी हुंकार!

यूपी के राजनीतिक फलक पर इस समय BSP हाशिए पर है। पिछले लोकसभा चुनाव में दलित वोट को जोड़कर जिस तरह समाजवादी पार्टी ने PDA कॉम्बिनेशन बनाया है, इसकी चुनौती बीएसपी को आगामी चुनाव में मिलना तय है। पार्टी पर बीजेपी की B Team होने का ठप्पा लगाने की कोशिश सपा-कांग्रेस लगातार करते रहे हैं। इस बीच 9 अक्टूबर को बीएसपी अध्यक्ष मायावती मेगा रैली करने वाली हैं।

Update: 2025-10-07 10:57 GMT


Tags:    

Similar News