बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन, मोहम्मद युनुस ने टीम के साथ ली शपथ

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन होने के बाद भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बढाई देते हुए बांग्लादेश में शांति स्थापित करने की अपील के साथ हिन्दुओं व अन्य अल्पसंख्यों की सुरक्षा के लिए भी कहा है;

Update: 2024-08-08 16:42 GMT

Bangladesh Interim Government: बांग्लादेश में सेना ने अंतरिम सरकार का गठन करवा दिया है. मुहम्मद युनुस ने अंतरिम सरकार के मुखिया के तौर पर शपथ ले ली है. मुहम्मद युनुस का शपथ ग्रहण समारोह बंगभवन में हुआ. उनके साथ ही उनकी टीम के 13 सदस्यों ने भी शपथ ली है. मुहम्मद युनुस और उनकी टीम को बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने शपथ दिलाई.


बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद युनुस और उनकी टीम को जानिये

- सलाउद्दीन अहमद (बांग्लादेश बैंक के पूर्व गवर्नर)

- डॉ. आसिफ नजरूल (ढाका यूनिवर्सिटी लॉ डिपार्टमेंट के प्रोफेसर)

- अदिलुर रहमान खान (सचिव, ओधिकार)

- एएफ हसन आरिफ (पूर्व अटॉर्नी जनरल और कार्यवाहक सरकार के पूर्व सलाहकार)

- तौहीद हुसैन (पूर्व विदेश सचिव)

- सइदा रिजवाना हसन (बांग्लादेश एनवायन्मेंटल लॉयर्स एसोशिएशन-BELA के चीफ एग्जिक्यूटिव)

- ब्रिगेडियर जनरल (रिटायर्ड) एम सखावत हुसैन (पूर्व चुनाव आयुक्त)

- फरीदा अख्तर (रिसर्च ऑन डेवलपमेंट अल्टरनेटिव्स UBIG की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर)

- खालिद हसन (हिफाजते इस्लाम बांग्लादेश के पूर्व नायब अमीर)

- नूर जहां बेगम (ग्रामीण बैंक के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर)

- ब्रती शर्मिन मुर्शीद (ब्रती के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर)

- नाहिद इस्लाम (छात्र आंदोलन के को-ऑर्डिनेटर)

- आसिफ महमूद (छात्र नेता)


प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन होने और शपथ ग्रहण समारोह के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुहम्मद युनुस को बधाई दी. पीएम मोदी ने  सोशल मीडिया प्लेटफार्म  'X' पर लिखा '' प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को उनकी नई ज़िम्मेदारी संभालने पर मेरी शुभकामनाएँ. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी, जिससे हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. भारत शांति, सुरक्षा और विकास के लिए दोनों देशों के लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.''


Tags:    

Similar News