5 जेट गिरने का ट्रंप ने फिर अलापा राग, मोदी सरकार को कांग्रेस ने घेरा

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाक के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोका, जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों में तनाव चरम पर था।;

Update: 2025-07-23 03:44 GMT

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया युद्ध को रोक दिया था। उन्होंने यहां तक कहा कि यह संघर्ष परमाणु युद्ध में तब्दील हो सकता था और दोनों देशों ने पांच फाइटर जेट मार गिराए थे। व्हाइट हाउस में कांग्रेस सदस्यों के साथ एक स्वागत समारोह के दौरान ट्रंप ने कहा, “हमने भारत और पाकिस्तान, कांगो और रवांडा के बीच युद्ध रोका। उन्होंने एक-दूसरे के पांच विमान गिरा दिए थे। वहीं कांग्रेस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रम्प अपने दावों पर चौथाई सदी के निशान तक पहुंच गए हैं - पिछले 73 दिनों में 25 बार उन्हें दोहरा चुके हैं, प्रधानमंत्री पूरी तरह से चुप हैं, केवल विदेश यात्रा करने और घर में लोकतांत्रिक संस्थानों को अस्थिर करने के लिए समय निकाल रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि हालात बेहद तनावपूर्ण थे। बार-बार हमला और जवाबी हमला हो रहा था। फिर मैंने फोन किया और कहा  अब कोई व्यापार नहीं होगा। अगर ऐसा किया तो हालात अच्छे नहीं होंगे। उन्होंने आगे कहा, “ये दोनों देश शक्तिशाली परमाणु राष्ट्र हैं। और यह युद्ध होता तो न जाने कहां जाकर रुकता। लेकिन मैंने उसे रोक दिया।

ऑपरेशन सिंदूर और पांच विमानों का गिराया जाना

ट्रंप का यह बयान उस वक्त आया है जब हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से जवाबी कार्रवाई हुई और दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था।हालांकि भारत सरकार ने आधिकारिक रूप से पांच विमानों के गिरने की पुष्टि नहीं की है, लेकिन ट्रंप का दावा है कि हवाई संघर्ष में पांच जेट विमानों को मार गिराया गया।

ट्रेड के ज़रिए टकराव को रोका

ट्रंप पहले भी कई बार कह चुके हैं कि उन्होंने व्यापारिक दबाव डालकर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका था। इस बार उन्होंने और विस्तार से कहा, मैंने दोनों देशों से कहा  अब कोई व्यापार नहीं होगा। यह बयान मैंने खुद दिया, और यह काम कर गया।

ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को खतरनाक रूप से बिगड़ता हुआ बताया और कहा कि यह खुला युद्ध बन सकता था। हवाई जहाज गिर रहे थे पांच। चार या पांच नहीं, बल्कि पूरे पांच। यह लगातार बिगड़ता जा रहा था।

ईरान, कोसोवो और सर्बिया का ज़िक्र

भारत-पाकिस्तान तनाव के अलावा ट्रंप ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने का भी दावा किया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कोसोवो और सर्बिया के बीच जारी संघर्ष को भी रोका था। और कुछ दूसरे स्थानों पर हमने युद्ध को पूरी तरह नहीं रोका, लेकिन उसे युद्ध में बदलने से जरूर रोका। यह अमेरिका की ओर से एक तोहफा था,” ट्रंप ने कहा।

वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन पर तंज कसते हुए कहा, क्या आपको लगता है कि बाइडन ऐसा कर सकते थे? मुझे नहीं लगता। क्या उन्होंने इन देशों के नाम भी कभी सुने होंगे? मुझे नहीं लगता। डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान उनके चुनावी भाषणों की श्रृंखला का हिस्सा है। हालांकि उनके इन दावों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन यह साफ है कि भारत-पाकिस्तान के बीच हाल के तनावों ने वैश्विक समुदाय को चिंता में डाल दिया था। और ट्रंप इसे अपनी कूटनीतिक जीत के तौर पर पेश कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News