Russia Ukraine War: 'जंग के लिए ज़ेलेंस्की जिम्मेदार'! युद्ध समाप्ति की कवायद के बीच ट्रंप का अजीबो-गरीब बयान

Russia attack: ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने से पहले उन्होंने कई बड़े वादे किए थे. इनमें रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को खत्म करना भी शामिल था.;

Update: 2025-01-25 01:30 GMT

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद दुनिया भर की नजर इस बात पर थी कि आखिर वह क्या-क्या फैसला लेंगे. क्योंकि राष्ट्रपति बनने से पहले उन्होंने कई बड़े वादे किए थे. इनमें रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को खत्म करना भी शामिल था. ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान दावा किया था कि वह एक दिन में युद्ध समाप्त कर देंगे. हालांकि, जंग के खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बयान जारी किया है. उन्होंने जंग के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Zelensky) को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि जेलेंस्की (Zelensky) न केवल युद्ध को समाप्त करने में विफल रहने के लिए, बल्कि इसे शुरू करने के लिए भी दोषी हैं.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक अमेरिकन मीडिया हाऊस के साथ इंटरव्यू में कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Zelensky) को रूस के हमले का विरोध नहीं करना चाहिए था. उन्होंने दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण शक्ति असंतुलन का हवाला दिया.

ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि ज़ेलेंस्की (Zelensky) एक बहुत बड़ी इकाई और बहुत अधिक शक्ति से लड़ रहे हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रूस की बेहतर सैन्य शक्ति ने प्रतिरोध को निरर्थक बना दिया. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. क्योंकि हम एक सौदा कर सकते थे. संघर्ष पर ट्रंप का रुख उनके इस विश्वास पर आधारित है कि जंग से बचने के लिए ज़ेलेंस्की (Zelensky) को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक समझौते पर बातचीत करनी चाहिए थी.

ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया कि मैं इतनी आसानी से वह सौदा कर सकता था और ज़ेलेंस्की (Zelensky) ने फैसला किया कि 'मैं लड़ना चाहता हूं'. इसका मतलब है कि ज़ेलेंस्की का विरोध करने का निर्णय गलत था. बता दे कि यह नजरिया अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के दृष्टिकोण से बिल्कुल अलग है, जिन्होंने लगातार यूक्रेन के सेल्फ डिफेंस के अधिकार का समर्थन किया और हमले के जवाब में रूस पर प्रतिबंध लगाए.

बता दें यूक्रेन-रूस संघर्ष की वजह से दोनों देशों का भारी नुकसान पड़ा है. इतना ही नहीं सैकड़ों हज़ारों लोगों के हताहत होने का भी अनुमान है. स्थिति की गंभीरता के बावजूद ट्रंप (Donald Trump) ने ज़ेलेंस्की (Zelensky) के नेतृत्व के बारे में शक जताया है. उन्होंने सलाह दी है कि उन्हें युद्ध को होने से रोकना चाहिए था. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर रूस "इस युद्ध को जल्द ही निपटाने" के लिए आगे नहीं बढ़ता है तो अमेरिका रूस पर "भारी टैरिफ" और "बड़े प्रतिबंध" लगाएगा.

इस बीच बाइडेन ने ज़ेलेंस्की (Zelensky) के नेतृत्व की प्रशंसा की है और यूक्रेन को महत्वपूर्ण सहायता प्रदान की थी. सितंबर में ट्रंप ने ज़ेलेंस्की (Zelensky) से मुलाकात की और कहा कि वह एक ऐसा सौदा करेंगे़, जो दोनों पक्षों के लिए अच्छा हो, उनसे मिलने से पहले ट्रंप (Donald Trump) ने पत्रकारों से कहा था कि हम दोनों पक्षों के साथ मिलकर इस मामले को सुलझाने और इसे हल करने की कोशिश करेंगे.

Tags:    

Similar News