ट्रम्प और पुतिन की फोन पर बात : अमेरिकी दावे को क्रेमलिन ने बताया गलत
ट्रम्प की जीत के बाद अमेरिकी मीडिया ने ये दावा किया था कि गुरुवार को ट्रम्प ने पुतिन से फोन पर बात करते हुए यूक्रेन से चल रहे युद्ध को रोकने के विषय में बात की है.;
By : Abhishek Rawat
Update: 2024-11-11 10:54 GMT
Trump And Putin : क्रेमलिन ने अमेरिकी मीडिया के उस दावे को सिरे से नकार दिया है, जिसमें ये कहा गया था कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन युद्ध को लेकर फोन पर चर्चा की थी. अमेरिकी मीडिया ने दावा किया था कि ये बातचीत गुरुवार को की गयी थी. वहीँ अमेरिकी मीडिया के इस दावे को लेकर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पत्रकारों से कहा कि वाशिंगटन पोस्ट में प्रकाशित ये खबर पूरी तरह से झूठ है, क्योंकि दोनों ही राष्ट्रपति के बीच फोन पर किसी भी तरह की कोई बात नहीं हुई है.
अमेरिकी मीडिया ने क्या दावा किया था
अमेरिकी मीडिया ने अपनी पोस्ट में ये दावा किया था कि फोन कॉल पर बात करते हुए ट्रंप ने पुतिन को यूरोप में वाशिंगटन की बड़ी सैन्य स्थिति की याद दिलाई. इतना ही नहीं उस रिपोर्ट को लेकर अमेरिकी अखबार से बात करने वाले कई लोगों ने यहाँ तक कहा कि ट्रंप ने "यूक्रेन के युद्ध के जल्द समाधान" पर और बातचीत की इच्छा व्यक्त की है.
चुनाव प्रचार के दौरान ट्रम्प ने कहा था युद्ध रुकवायेंगे
ज्ञात रहे कि डोनाल्ड ट्रम्प ने चुनाव अभियान के दौरान ये कहा था कि वो कुछ ही घंटों में लड़ाई समाप्त कर सकते हैं. उन्होंने ये भी संकेत दिया था कि वो इस विषय पर पुतिन से सीधे बात करेंगे. हालाँकि ट्रम्प ने ये नहीं बताया था कि युद्ध को रुकवाने के लिए क्या मसौदा रहेगा?
रुसी राष्ट्रपति ने शांति वार्ता के लिए रखी थी शर्त
रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शांति के लिए ये शर्त रखी थी कि यूक्रेन पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र के बड़े हिस्से से हटे. वहीँ ट्रम्प के चुनाव जितने के बाद, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने मांग की कि पुतिन को "कोई रियायत" नहीं दी जानी चाहिए. ज़ेलेंसकी ने कहा कि भूमि छोड़ना या मास्को की किसी भी अन्य कठोर मांग को मानना क्रेमलिन को और अधिक प्रोत्साहित करेगा और अधिक आक्रामकता को बढ़ावा देगा.