आर्थिक सहायता की अपील पर पाकिस्तान की हुई किरकिरी, दी सफाई
पाकिस्तान के इकनोमिक अफेयर्स डिवीज़न के X हैंडल से किये गए ट्वीट को लेकर पाकिस्तान की हुई किरकिरी के बाद दावा किया गया कि X हैंडल हैक हो गया है।;
India Pakistan Tension : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के दौरान पाकिस्तान की आर्थिक मामलों की डिवीजन (Economic Affairs Division) का एक सोशल मीडिया पोस्ट शुक्रवार को किरकिरी का कारण बन गया। पोस्ट में अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से तत्काल ऋण सहायता की अपील की गई थी, जिसमें कहा गया था कि भारत के साथ तनाव के चलते पाकिस्तान को "भारी आर्थिक नुकसान" उठाना पड़ा है। लेकिन जैसे ही सोशल मीडिया पर पकिस्तान की किरकिरी शुरू हुई तो पाकिस्तान के सम्बंधित मंत्रालय ने सफाई देते हुए दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था और उन्होंने ऐसी कोई अपील नहीं की।
आर्थिक स्थिति और बाज़ार पर असर
पाकिस्तान पहले से ही IMF का एक बड़ा कर्जदार है और उस पर लगभग 8.8 अरब अमेरिकी डॉलर का ऋण बकाया है।
रेटिंग एजेंसी Moody’s ने चेतावनी दी है कि यदि भारत के साथ सैन्य तनाव लंबे समय तक जारी रहता है, तो इससे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिरता, राजकोषीय सुधार प्रयास और आर्थिक विकास की संभावनाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं।
तनाव का असर शेयर बाजार पर भी साफ देखा गया। कराची स्टॉक एक्सचेंज का KSE-100 सूचकांक अप्रैल के अंत से अब तक लगभग 7,500 अंक (6%) गिर चुका है।
ऑपरेशन 'सिंदूर' और सैन्य झड़पें
7 मई को भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” शुरू किया, जो कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में था। इस हमले में 26 निर्दोष नागरिक मारे गए थे।
इस सैन्य ऑपरेशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर में स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 9 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया।
जवाब में पाकिस्तान ने जम्मू, अमृतसर, पठानकोट और भुज सहित भारत के कई सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिश की, लेकिन भारत की एकीकृत वायु रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस सिस्टम, जिनमें लाहौर स्थित एक प्रणाली भी शामिल थी, को नष्ट कर दिया।
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव ने सिर्फ राजनीतिक और सुरक्षा मोर्चे पर नहीं, बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी बड़ा असर डाला है। पाकिस्तान की 'ऋण अपील' पोस्ट भले ही हैकिंग का मामला बताया गया हो, लेकिन इससे यह ज़ाहिर होता है कि मौजूदा हालात में उसकी आर्थिक स्थिति कितनी नाजुक है।