भारत-कनाडा संबंधों में नई गति, 2030 तक 50 अरब डॉलर व्यापार लक्ष्य तय
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 50 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
जोहनसबर्ग में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के दौरान रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच हुई मुलाकात में व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति बनी। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 50 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जबकि वर्तमान में यह आंकड़ा लगभग 30 अरब डॉलर है। मोदी ने कहा कि भारत और कनाडा के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने की अपार संभावनाएं हैं और कनाडाई पेंशन फंड भारतीय कंपनियों में गहरी रुचि दिखा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों पक्ष रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने की संभावनाओं को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। यह बैठक उस दिन के बाद हुई जब भारत, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने शिखर सम्मेलन के दौरान त्रिपक्षीय प्रौद्योगिकी और नवाचार साझेदारी की घोषणा की। विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों नेताओं ने ऑस्ट्रेलिया-कनाडा-इंडिया टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन (ACITI) साझेदारी को अपनाए जाने का स्वागत किया। साथ ही, उच्च आकांक्षा वाले व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (CEPA) पर वार्ता शुरू करने पर भी सहमति बनी।
आतंक के खिलाफ संयुक्त पहल
प्रधानमंत्री मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच हुई वार्ता में व्यापार, निवेश, रक्षा, नवाचार, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अंतरिक्ष और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा हुई। मोदी ने कहा कि भारत-इटली सामरिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है और दोनों देशों ने आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ संयुक्त पहल की घोषणा की है। विदेशी मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने भारत-इटली संयुक्त पहल को अपनाया, जिसका उद्देश्य FATF और GCTF जैसे बहुपक्षीय मंचों में सहयोग बढ़ाना है। मेलोनी ने दिल्ली में हुए आतंकी हमले पर भारत के प्रति एकजुटता भी व्यक्त की।
भारत-जापान
मोदी ने जापान की प्रधानमंत्री साने ताकाइची के साथ भी मुलाकात की। दोनों नेताओं ने नवाचार, रक्षा और टैलेंट मोबिलिटी सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गति देने पर चर्चा की। मोदी ने कहा कि भारत-जापान की मजबूत साझेदारी एक बेहतर दुनिया के लिए महत्वपूर्ण है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों देशों ने रक्षा, एआई, सेमीकंडक्टर्स, क्रिटिकल मिनरल्स और प्रौद्योगिकी जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई।
भारत-दक्षिण अफ्रीका
प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने व्यापार-निवेश, खाद्य सुरक्षा, कौशल विकास, खनन और युवाओं के आदान-प्रदान में हुई उपलब्धियों पर संतोष व्यक्त किया। चर्चा में एआई, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और क्रिटिकल मिनरल्स में सहयोग बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। मोदी ने दक्षिण अफ्रीका की G20 अध्यक्षता की सराहना करते हुए कहा कि जलवायु वित्त और आतंकवाद विरोधी प्रयासों जैसे भारत के प्रमुख मुद्दों को G20 घोषणा-पत्र में स्थान मिला है, जबकि अमेरिका द्वारा सम्मेलन का बहिष्कार किए जाने के बावजूद इसे सर्वसम्मति से अपनाया गया।
अन्य प्रमुख मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा और विश्व व्यापार संगठन (WTO) की महानिदेशक न्गोजी ओकोंजो-इवेला से भी मुलाकात की।