पाकिस्तान ने दी चीन की धमकी, कहा- 'सिंधू नदी का पानी रुका तो भारत का क्या होगा?'
Indus Water Treaty: पाकिस्तान ने कहा है कि वह सिंधु जल समझौते को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जाएगा और चीन व रूस जैसे देशों से भारत के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा.;
Pahalgam terror attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कड़े फैसले लिए हैं. पहली बार 1960 से चले आ रहे सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई और सख्त कदम उठाए हैं. जिनमें पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के कर्मचारियों की संख्या कम करना, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना और भारत-पाक सीमा (बॉर्डर) को बंद करने पर विचार करना शामिल है. इन फैसलों से पाकिस्तान घबरा गया है और अब उसने चीन का नाम लेकर भारत को धमकाना शुरू कर दिया है.
पाकिस्तान की धमकी
पाकिस्तान ने कहा है कि वह सिंधु जल समझौते को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद जाएगा और चीन व रूस जैसे देशों से भारत के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा. पाकिस्तान के एक पूर्व सांसद और पत्रकार मुशाहिद हुसैन सैयद ने दावा किया कि भारत के ये सभी फैसले आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के इशारे पर लिए गए हैं. उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार जो कर रही है, वह आरएसएस की सोच के अनुसार है. 2025 में आरएसएस के 100 साल पूरे हो रहे हैं. इसलिए माहौल बनाया जा रहा है.
एयरस्पेस बंद करने की चेतावनी
मुशाहिद हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान ने जो फैसला लिया है, वह सही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अगर भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद कर देगा तो भारत को बड़ा नुकसान होगा. इससे हवाई यात्रा महंगी हो जाएगी और भारत को लंबे समय तक आर्थिक झटका लगेगा.
भारत का पानी रोका तो चीन भी रोक सकता है – पाकिस्तान
मुशाहिद हुसैन ने यह भी कहा कि अगर भारत पाकिस्तान का पानी रोकेगा तो चीन भी भारत का पानी रोक सकता है. उन्होंने बताया कि सिंधु नदी और ब्रह्मपुत्र नदी का स्रोत तिब्बत में है, जो चीन के नियंत्रण में है. अगर भारत पानी के लिए कोई कड़ा कदम उठाता है तो उसका तुरंत असर नहीं होगा. बता दें कि सिंधु नदी तिब्बत के मानसरोवर के पास से निकलती है. यह नदी लद्दाख, जम्मू-कश्मीर से होते हुए पाकिस्तान पहुंचती है.
हुसैन ने यह भी कहा कि भारत की मीडिया में पाकिस्तान के खिलाफ नफरत फैलाई जाती है. उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया हर घटना के तुरंत बाद पाकिस्तान को दोषी ठहराता है. उन्हें नहीं लगता कि भारत कोई बड़ा सैन्य हमला करेगा. 2019 में जो हमला हुआ था, वह सिर्फ एक "टेस्ट" था और पाकिस्तान ने झुकने से इनकार कर दिया था.