पाकिस्तान को भारत का करारा जवाब, तीन एयरबेस उड़ाए !

पाकिस्तान ने लगातार तीसरी रात भी भारत के क्षेत्र में ड्रोन हमलों का प्रयास किया. भारतीय सुरक्षा बलों ने न केवल उन्हें विफल करने का काम किया बल्कि पाकिस्तान को नुक्सान भी पहुंचाए.;

Update: 2025-05-10 01:10 GMT

India Pakistan Tension : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष ने शुक्रवार/शनिवार की दरमियानी रात को भयानक रूप ले लिया. पाकिस्तान ने लगातार तीसरी रात भी भारत को उकसाने के लिए भारी हवाई हमले ( ड्रोन और मिसाइल ) जारी रखे. पाकिस्तान ने न केवल पंजाब, जम्मू, कश्मीर और राजस्थान पर हमले किये बल्कि गुजरात पर भी ड्रोन अटैक का प्रयास किया. इतना ही नहीं पंजाब और जम्मू-कश्मीर की सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से गोलाबारी भी जारी है. इस बीच विदेशी न्यूज़ एजेंसी AP की तरफ से ये दावा किया गया है कि जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के तीन बड़े एयर बेस को नुक्सान पहुँचाया है. ये दावा पाकिस्तानी सेना के हवाले से दी गयी जानकारी के आधार पर किया गया है. 


पाकिस्तान के ये तीन एयरबेस को पहुंचा नुक्सान 

AP न्यूज़ के अनुसार भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के नूरखान बेस रावलपिंडी, मुरीद एयरबेस चकवाल और शोरकोट एयरबेस रफीकी को नुक्सान पहुंचा है.  

वहीँ पाकिस्तान ने भारत के पठानकोट और उद्धमपुर स्थित एयरबेस पर मिसाइल से निशाना बनाने का प्रयास किया. इसी के जवाब में भारत ने कार्रवाई की. 


भारतीय सेना ने सुबह पौने 6 बजे रखी मीडिया ब्रीफिंग लेकिन फिर की स्थगित 

पाकिस्तान ने जिस तरफ से शुक्रवार/शनिवार रात को हमला किया, उसके जवाब में भारत ने भी कड़ी कार्रवाई की. सुबह पौने 6 बजे भारतीय सेना की तरफ से एक मीडिया ब्रीफिंग का सन्देश आया लेकिन फिर उसे स्थगित कर दिया गया. अब जो जानकारी है उसके अनुसार सुबह 10 से 11 बजे के बीच ये ब्रीफिंग की जाएगी.


सिरसा में भी मिसाइल अटैक का प्रयास 

अपुष्ट ख़बरों पर गार करें तो एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, पाकिस्तान की तरफ से हरियाणा के सिरसा में भी पाकिस्तान ने मिसाइल से हमला करने का प्रयास किया लेकिन उसे भारतीय एयर डिफेन्स सिस्टम ने असफल कर दिया. सिरसा दिल्ली से महज 200 से 250 किलोमीटर की दूरी पर है.

Tags:    

Similar News