प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बनी आम सहमति को पूरा करने में जुटे हैं : चीन
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने पत्रकारों से कहा कि चीन दोनों देशों के नेताओं के बीच महत्वपूर्ण आम समझ को पूरा करने, संचार और सहयोग बढ़ाने और रणनीतिक आपसी विश्वास को बढ़ाने के लिए भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है.
Indo China Relations : ब्राज़ील में G-20 सम्मलेन का आयोजन हो रहा है, इस बीच चीन की तरफ से भारत के साथ सम्बन्ध को लेकर महत्वपूर्ण टिपण्णी सामने आई है. चीन की तरफ से सोमवार को कहा गया कि वो हाल ही में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बनी महत्वपूर्ण आम समझ को पूरा करने के लिए तैयार है. चीन का ये बयान उस समय आया जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने यहां एक मीडिया ब्रीफिंग में ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के प्रमुखों की मुलाकात पर सवाल किया गया. लिन जियान ने इस संभावना पर जवाब देते हुए कहा कि "हाल ही में, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कज़ान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी". जियान ने ये भी कहा कि "चीन दोनों देशों के नेताओं के बीच महत्वपूर्ण आम समझ को पूरा करने, संचार और सहयोग बढ़ाने और रणनीतिक आपसी विश्वास को बढ़ाने के लिए भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है." उन्होंने कहा कि उन्हें नेताओं और अधिकारियों की बैठक की बारीकियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.