बेरूत में इजराइल अटैक : जब कैमरे में नजदीक से लाइव रिकॉर्ड हुआ मिसाइल हमला
सोशल मीडिया पर एक विडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मिसाइल सीधे एक ईमारत पर गिरती है फिर वो इमारत चंद सेकंड में धुल में मिल जाती है.;
Israel Attack On Hezbollah : हिजबुल्लाह के खिलाफ इजराइल के हमले जारी हैं, जिसकी वजह से लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइल लगातार हवाई हमले कर रहा है. ऐसे ही एक हमले का विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस विडियो में ये साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे कैसे मिसाइल दो इमारतों पर गिरती है और फिर देखते ही देखते एक इमारत ताश के पत्तों की तरह धाराशाई हो गयी. गनीमत ये रहीं कि ईमारत खाली थी, जिस वजह से किसी प्रकार की जान का कोई नुक्सान नहीं हुआ.
सोशल मीडिया पर हो विडियो वायरल है, उसमें देखा जा सकता है कि दो रिहायशी इमारते एक दुसरे के आजू बाजू हैं. ईमारत के बाहर कुछ दूरी पर कुछ लोग भी नज़र आ रहे हैं. देखते ही देखते इजराइल की तरफ से हवाई हमला होता है एक मिसाइल इन दो इमारतों में से एक की नीव या कहें कि निचले हिस्से में आकर गिरती है. देखने वाले ये डरावना दृश्य देख रहे होते हैं लेकिन इससे पहले कोई कुछ समझ पाए इमारत ताश के पत्ते की तरह ढह जाती है. ये देख कर बाहर मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी मच जाती है और इसके बाद सब वहां से भागने लगते हैं.