चमत्कार था या कुछ और... दक्षिण कोरिया प्लेन क्रैश में आखिर कैसे बचे 2 यात्री?

South Korea: रविवार को हुई इस दुर्घटना ने देश की सबसे घातक विमानन आपदा और दक्षिण कोरियाई समाज में एक स्तब्धकारी लहर पैदा कर दी है.;

Update: 2024-12-31 10:19 GMT

South Korea plane crash: दक्षिण कोरिया में हुए प्लेन क्रैश ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है. इस भयानक हादसे से जहां पूरा देश और मारे गए लोगों के परिवार वाले उभरने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, दुनिया भर के विशेषज्ञ इस बात को लेकर अटकलें लगा रहे हैं कि आखिर इस दुर्घटना की वजह क्या थी? बता दें कि इस विमान दुर्घटना में 179 लोग मारे गए थे. वहां की सरकार ने प्लेन क्रैश (South Korea plane crash) के कारणों का पता लगाने के लिए गहन तफ्तीश की बात कही है. इसके साथ ही वहां की सरकार का कहना है कि वह देश की एयरलाइनों द्वारा संचालित सभी बोइंग 737-800 विमानों की भी जांच करेगी. वैसे तो विमान में कुल 181 यात्री सवार थे. लेकिन हादसे में केवल 2 ही लोग जिंदा बचे. हालांकि, अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों का जिंदा बचना वाकई में चमत्कार था या फिर कुछ और?

बता दें कि रविवार को हुई इस दुर्घटना (South Korea plane crash) ने देश की सबसे घातक विमानन आपदा और दक्षिण कोरियाई समाज में एक स्तब्धकारी लहर पैदा कर दी है. जबकि, यह देश पहले से ही राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है. वहीं, हादसे में जीवित बचे लोग में से एक पुरुष और एक महिला है. ये दोनों जेजू एयर बोइंग 737-800 में सवार छह चालक दल के सदस्यों में से थे. ये दोनों सियोल के अलग-अलग अस्पतालों में ठीक हो रहे हैं.

जीवित बचे लोगों में से एक की पसलियों, कंधे की हड्डी और ऊपरी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है. वहीं, परिवहन मंत्रालय ने कहा कि अधिकारियों ने 146 शवों की पहचान कर ली है और अन्य 33 से डीएनए और फिंगरप्रिंट के नमूने एकत्र कर रहे हैं.

बता दें कि जेजू एयर की उड़ान 7C 2216 बैंकॉक से रवाना हुई थी और दक्षिणी दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर रही थी. शुरुआती असफल लैंडिंग प्रयास के बाद, बोइंग 737-800 विमान को ग्राउंड कंट्रोल सेंटर से पक्षी के टकराने की चेतावनी मिली थी. इसके बाद पायलट ने खतरे का अलर्ट जारी किया था. इससे पहले कि विमान अपने सामने के लैंडिंग गियर को बंद करके नीचे आए, रनवे से आगे निकल गया. इसके बाद प्लेन कंक्रीट की बनी दीवार से टकरा गया और आग के गोले में तब्दील (South Korea plane crash) हो गया.

हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना (South Korea plane crash) के वीडियो से पता चलता है कि विमान में इंजन में संदिग्ध समस्या हो सकती है. लेकिन लैंडिंग गियर की खराबी दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकती है. वहीं, दूसरी जीवित बची 25 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट जिसका नाम कू है, भी ठीक हो रही है.

मंत्रालय ने पुष्टि की कि दोनों जीवित बचे लोग जानलेवा चोटों से बच गए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में उन्हें होश आ गया. लेकिन लैंडिंग के दौरान हुए जोरदार धमाके के बाद उन्हें घटनाओं की कोई स्पष्ट याद नहीं है. दक्षिण कोरिया ने जेजू एयर दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के शवों का उनके परिवारों को सौंपना शुरू कर दिया है. हालांकि, जांचकर्ता यह पता लगाने में जुटे हैं कि जेजू एयर बोइंग 737-800 दुर्घटनाग्रस्त क्यों हुआ और उसमें आग क्यों लग गई. अधिकारियों ने कहा कि बोइंग सहित अमेरिकी जांचकर्ता दक्षिण-पश्चिमी मुआन में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. क्योंकि दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने विमान के जले हुए मलबे से निकाले गए दो ब्लैक बॉक्स का आकलन करना शुरू कर दिया है.

Tags:    

Similar News