जापान की सफाई जांचने के लिए भारतीय महिला ने किया अनोखा टेस्ट ? देखने वाले रह गए भौंचक्के

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने सफ़ेद जुराब पहन कर जापान की सड़कों पर पैदल चल कर वहां की सफाई का टेस्ट लिया. ये सब विडियो में कैद किया और उस विडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. ये विडियो काफी वायरल हो रहा है क्योंकि परिणाम हैरान करने वाला रहा.

Update: 2024-11-11 17:35 GMT

Japan's Cleanliness Test : जापान को न केवल अपनी टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है बल्कि स्वच्छता के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है. इसी स्वच्छता का लाइव टेस्ट भी लिया गया और जब इसका परिणाम आया तो टेस्ट लेने वाली महिला खुद चौंक गयी और जब इस टेस्ट का विडियो सोशल मीडिया पर डाला गया तो देखने वालों में भी परिणाम देख कर दांतों तले उँगलियाँ दबा ली. हर कोई जापान की सफाई देख कर हैरान है.


किसने लिया टेस्ट
दरअसल जापान की स्वच्छता का टेस्ट एक भारतीय महिला इन्फ़्लुएन्सर ने लिया. इस महिला का नाम है सिमरन बलार जैन है. वो जापान घुमने गयीं. इस दौरान उन्होंने वहां की साफ़ सफाई देखी और फिर एकाएक उनके दिमाग में सूझा कि क्यों न सफाई का टेस्ट किया जाए.

कैसे लिया सफाई का टेस्ट
सिमरन बलार ने सफाई का टेस्ट लेने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. वो एक शॉप में गयीं, जहाँ से उन्होंने एक दम सफ़ेद जुराब ख़रीदे. फिर वो दुकान से बाहर आयीं और सड़क किनारे आकर अपने जूतों को उतार कर सफ़ेद जुराब पहन लिए. फिर सिमरन जुराब पहन कर ही सड़क पर चलीं और कुछ देर बाद उन्होंने सड़क किनारे आकर जब जुराब देखे तो वो एक दम साफ़ थे. ये देख कर सिमरन हैरान रह गयीं कि आखिर सड़क पर सफ़ेद जुराब पहन कर चलने के बाद भी जुराब थोड़े से भी गंदे नहीं हुए.

ये सब विडियो में किया रिकॉर्ड
सिमरन ने ये सब कुछ विडियो में भी रिकॉर्ड किया और फिर उस विडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया. जिसके बाद से ये विडियो काफी चर्चा में आ गया है.

इन्स्टाग्राम पर हो रहा है वायरल
सिमरन इन्स्टाग्राम पर काफी प्रसिद्ध हैं और उनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स भी हैं. सिमरन ने जैसे ही ये विडियो अपलोड किया तो देखने वालों की आँखें खुली की खुली रह गयीं कि आखिर कोई सड़क या जगह इतनी साफ़ कैसे हो सकती है कि सफ़ेद जुराब पर जरा भी गंदगी नहीं लगी.

सिमरन ने क्या लिखा
सिमरन ने अपने इस टेस्ट को लेकर अपनी पोस्ट में लिखा कि ''मोजे की एक नई जोड़ी खरीदी और उन्हें पहन कर सीधे जापान की सड़कों पर निकल पड़ी ... क्योंकि अगर यह वाकई दुनिया का सबसे साफ-सुथरा देश है, तो मेरे मोजे बेदाग रहने चाहिए? क्या आप जानना चाहते हैं कि क्या हुआ? मोजे की रिपोर्ट के लिए अंत तक देखें! 
जापान की खोज, एक-एक कदम—सचमुच। साफ-सुथरी सड़कों से लेकर अनोखे पलों तक, इस रील में सब कुछ है! 


Tags:    

Similar News