ऑपरेशन सिंदूर पर बोला जैश सरगना मसूद अजहर, मेरे परिवार के 10 लोगों की मौत

इससे पहले आज तड़के भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में स्थित आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए हैं।;

Update: 2025-05-07 08:41 GMT
जैश-ए-मोहम्मद मुखिया मसूद अजहर

जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर ने बताया है कि भारत के मिसाइल हमले में उसके बहावलपुर स्थित मुख्यालय पर हुए हमले में उसके परिवार के 10 लोग और 4 करीबी साथी मारे गए हैं.

उसके मुताबिक, बहावलपुर की जामिया मस्जिद सुब्हान अल्लाह पर हुए हमले में उसकी बड़ी बहन और उनके पति, एक भतीजा और उसकी पत्नी, एक भतीजी और परिवार के 5 बच्चे मारे गए हैं। मसूद अजहर ने यह भी बताया कि उसके एक खास साथी, उसकी मां और दो अन्य नजदीकी लोग भी इस हमले में मारे गए।

इससे पहले आज तड़के भारत ने पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में स्थित आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए हैं। मसूद अजहर ने कहा, भारत के मिसाइल हमले में मेरे परिवार के 10 लोग मारे गएइस हमले में कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया। रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार, यह कार्रवाई बेहद संयमित, मापी-तौली और गैर-उकसावे वाली रही है।

इस हमले में किसी भी पाकिस्तान सैन्य या नागरिक प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। यह कार्रवाई उस जघन्य आतंकी हमले के जवाब में की गई है जिसमें पहलगाम में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। भारत सरकार ने इस हमले के दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लिया था.  

Tags:    

Similar News