Lebanon Pager Attack : इजराइल के पीएम नेतान्याहू ने कहा मेरी मंजूरी से किया गया था हमला

बेंजामिन नेतान्याहू ने इस बात का खुलासा उस समय किया है जब लेबनान ने संयुक्त राष्ट्र के समक्ष इस हमले को लेकर शिकायत की है और इसे एक अमानवीय हमला बताया है.;

Update: 2024-11-10 18:05 GMT

Pager Attack : लेबनान में हुए पजेर हमलों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने ही पेजर हमलों की मंजूरी दी थी. पजेर हमलों ने लेबनान को पूरी तरह से हिला कर रख दिया था, जिसमें हिजबुल्लाह से जुड़े लोगों को निशाना बनाया गया था. इन हमलों में 40 लोग मारे गए थे और लगभग 3 हजार लोग घायल हुए थे. समाचार एजेंसी AFP को दिए एक इंटरव्यू में नेतन्‍याहू के प्रवक्‍ता ओमर दोस्तरी ने कहा कि "नेतन्याहू ने रविवार को पुष्टि की कि उन्होंने लेबनान में पेजर ऑपरेशन को हरी झंडी दी थी."


सितम्बर में हुआ था पेजर हमला
ज्ञात रहे कि 17 सितंबर को लेबनान में लगातार दो दिन हिज्‍बुल्‍लाह लड़ाकों के पास मौजूद हजारों पेजर में धमाके हुए थे. इन धमाकों के पीछे ईरान और हिजबुल्लाह ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया था. दरअसल हिजबुल्लाह पेजर का उपयोग इसलिए कर रहा था कि हिजबुल्लाह लड़ाकों की लोकेशन इजराइल ट्रैक ना कर पाए लेकिन इजराइल ने उनकी सोच से परे ये धमाके करके पूरी दुनिया को ही चौका दिया.

लेबनान ने यूनाइटेड नेशन्स के सामने उठाया है मामला
इस सप्ताह की शुरुआत में लेबनान ने इस घातक हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र लेबर एजेंसी में शिकायत दर्ज कराई थी और इसे "मानवता के खिलाफ भीषण युद्ध" बताया था. लेबनान की शिकायत के बाद नेतान्याहू द्वारा इस हमले के पीछे अपनी स्वीकृति होने की बात को सार्वजानिक करने के पीछे भी कई मायने हो सकते हैं. 
सबसे पहला तो ये कि इजराइल लगातार यूनाइटेड नेशन्स को भी चुनौती देता रहा है. ख़ास तौर से बीते एक साल में जब से हमास के साथ इजराइल का युद्ध शुरू हुआ है. फिर चाहे फिलिस्तीन में नागरिकों को मदद पहुँचाने की बात रही हो या फिर इजराइल द्वारा फिलिस्तीन में अस्पतालों पर हमला करना रहा हो, ऐसे कई मौके सामने आये जब इजराइल और संयुक्त राष्ट्र को आमने सामने देखा गया. 


Tags:    

Similar News