ईरान के हमले का इजरायल ने 100 फाइटर जेट से दिया जवाब, 2 हजार किमी दूर से बनाया निशाना

मिडिल ईस्ट में खासकर दो शक्तिशाली देशों इजरायल और ईरान के बीच तनातनी की खबरें आती रहती हैं. हाल ही में ईरान ने इजरायल पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया था. इस हमले का जवाब देने के लिए अब इजरायल ने ईरान पर घातक हमला किया.

Update: 2024-10-26 03:38 GMT

Middle East tension: मिडिल ईस्ट में हालात संभलते नजर नहीं आ रहे हैं. पूरे इलाके में लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है. खासकर दो शक्तिशाली देशों इजरायल और ईरान के बीच तनातनी की खबरें आती रहती हैं. हाल ही में ईरान ने इजरायल पर बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला किया था. तब इजरायल ने इस हमले का जवाब देने की कसम खाई थी. इसी कड़ी में इजरायल ने शनिवार तड़के ईरान पर घातक हमला किया. इजरायल ने लड़ाकू विमानों ने ईरान की राजधानी तेहरान और आसपास के सैन्य ठिकानों पर आसमान से आग के गोले बरसाए. इसके लिए यहूदी देश ने 100 से अधिक लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया था.

एफ-35 फाइटर जेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2000 किलोमीटर दूर से किए गए इस हमले में 100 एफ-35 फाइटर जेट का इस्तेमाल किया गया. हालांकि, इजरायल ने ईरानी परमाणु ठिकानों या तेल क्षेत्रों पर हमला नहीं किया. इसकी बजाय उसने सैन्य इलाकों को निशाना बनाया.

इजरायली सेना के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया कि हम केवल चीजों को निशाना बना रहे हैं, जिनसे खतरा हो सकता है. वहीं, ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी का कहना है कि सेंट्रल तेहरान में गोलाबारी की आवाज सुनी जा रही है. ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के मुख्यालय के पास भी धमाकों की खबर है.

हवाई क्षेत्र बंद

वहीं, ईरान के साथ-साथ इराक, सीरिया और लेबनान में भी धमाके सुने गए हैं. वहीं, इस मामले में अमेरिका का कहना है कि उसे ईरान पर इजरायल के हमले की जानकारी है और वह स्थिति पर नजर रख रहा है. वहीं, एहतियात के तौर पर इजरायल ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है.

Tags:    

Similar News