पाक रक्षा मंत्री ने जताया भारत के हमले का डर, आसिफ बोले-कभी भी मुमकिन
पहलगाम के आतंकी हमले में घिरे पाकिस्तान को भारत के हमले का डर सताने लगा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि भारत कभी भी हमला कर सकता है।;
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने सोमवार को दावा किया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले सप्ताह हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सैन्य कार्रवाई जल्द होने वाली है।
दोनों परमाणु संपन्न देशों के बीच हमले के बाद से तनाव बढ़ा हुआ है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी और देशभर में भारी आक्रोश फैल गया था। पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की कई मांगें उठ चुकी हैं।
आसिफ ने इस्लामाबाद में अपने कार्यालय में रॉयटर्स को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "हमने अपनी सेनाओं को मजबूत कर लिया है क्योंकि अब यह कुछ ऐसा है जो निकट भविष्य में हो सकता है। ऐसी स्थिति में कुछ रणनीतिक निर्णय लेने पड़ते हैं, और वे निर्णय लिए जा चुके हैं।"
आसिफ ने कहा कि भारत का रुख आक्रामक होता जा रहा है और पाकिस्तान की सेना ने सरकार को संभावित भारतीय हमले को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें भारतीय सैन्य कार्रवाई आसन्न क्यों लग रही है।
पिछले सप्ताह पहलगाम हमले की जांच में दो संदिग्ध आतंकियों को पाकिस्तानी नागरिक बताया गया था। इस्लामाबाद ने किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है और एक तटस्थ जांच की मांग की है।
आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान उच्चतम सतर्कता पर है और उसने कहा कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों का उपयोग केवल "यदि हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा हो" तब ही करेगा।