आसिम मुनीर की परमाणु धमकी– ‘आधी दुनिया को ले डूबेंगे’, भारत का करारा जवाब
Pakistan Nuclear Threat: आसिम मुनीर का यह बयान सिर्फ शब्दों का खेल नहीं, बल्कि एक खतरनाक मानसिकता का उदाहरण है. भारत ने इसे सख्ती से खारिज किया है.;
Asim Munir: पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने हाल ही में अमेरिका से भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी. इस बयान के एक दिन बाद ही भारत सरकार ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने आसिम मुनीर के बयान को गैरजिम्मेदाराना और खतरनाक बताया है. भारत का कहना है कि इस तरह की बातें पाकिस्तान की सोच और उसकी परमाणु नीति की लापरवाही को दिखाती हैं. इस तरह की धमकियों से पाकिस्तान न केवल क्षेत्रीय, बल्कि दुनियाभर की सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है.
पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर, जो इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं, उन्होंने टैम्पा में आयोजित एक डिनर के दौरान कहा कि हम एक परमाणु संपन्न देश हैं. अगर हमें भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे. मुनीर यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अगर भारत सिंधु नदी पर बांध बनाएगा तो पाकिस्तान उन्हें दस मिसाइलों से उड़ा देगा. उन्होंने दावा किया कि सिंधु नदी किसी एक परिवार की जागीर नहीं है. हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है.
भारत ने जताई गंभीर चिंता
भारत ने साफ कहा है कि इस तरह के परमाणु संबंधी बयान ये दर्शाते हैं कि पाकिस्तान जैसे देश के हाथों में न्यूक्लियर हथियार होना दुनिया के लिए खतरा है. ये बयान सिर्फ दिखाते हैं कि पाकिस्तान में लोकतंत्र नहीं है और वहां सेना ही सबकुछ चलाती है. जब भी अमेरिका पाकिस्तान को समर्थन देता है तो पाक सेना ऐसे बयान देकर अपनी सोच दिखा देती है. भारत का कहना है कि इस तरह के बयानों से दुनिया को पाकिस्तान की परमाणु नीति को लेकर गंभीरता से सोचना चाहिए. ये खतरे की घंटी है कि ऐसे गैर-जिम्मेदार लोगों के हाथ में न्यूक्लियर हथियार हैं.
अमेरिका दौरे की वजह?
आसिम मुनीर अमेरिका के CENTCOM (सेंट्रल कमांड) के कमांडर जनरल माइकल कुरिला के विदाई समारोह में भाग लेने अमेरिका गए हैं. जनरल कुरिला ने अपने कार्यकाल में पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक मजबूत साझेदार कहा था.
पाकिस्तानी आर्मी का पुराना पैटर्न
भारत का यह भी कहना है कि पाकिस्तानी आर्मी हमेशा से बिना वजह की बयानबाज़ी करती है. जब भी उन्हें अमेरिका से थोड़ी मदद मिलती है, वे भारत को धमकी देना शुरू कर देते हैं.