पहलगाम आतंकी हमला: पाकिस्तान ने झाड़ा पल्ला, भारत को नहीं भरोसा

Pakistan statement Pahalgam: यह 2008 के मुंबई हमले के बाद भारत में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसमें इतने नागरिक मारे गए हैं.;

Update: 2025-04-23 17:30 GMT

Pahalgam terror attack 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की मौत के बाद पूरी दुनिया में इसकी निंदा हो रही है. इस बीच पाकिस्तान ने बुधवार (23 अप्रैल) को खुद को इस हमले से अलग बताते हुए कहा कि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है.

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि इस हमले से हमारा कोई संबंध नहीं है. हम हर तरह के आतंकवाद का विरोध करते हैं. वहीं, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी कहा कि पर्यटकों की मौत पर हमें दुख है. हम मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

बयानों पर नहीं भरोसा

भारतीय अधिकारियों को पाकिस्तान की बातों पर भरोसा नहीं है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावरों में विदेशी आतंकवादी भी शामिल थे. चश्मदीदों और पीड़ितों के बयानों में बताया गया है कि हमले में शामिल चार आतंकी थे, जिनमें से दो विदेशी दिख रहे थे. सभी ने सेना जैसी वर्दी पहन रखी थी.

हमले की जिम्मेदारी

इस हमले की जिम्मेदारी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) ने ली है. यह संगठन पाकिस्तान आधारित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का शैडो ग्रुप माना जाता है. इसी वजह से भारत को पाकिस्तान की नीयत पर शक है.

2008 के बाद सबसे बड़ा हमला

इस हमले में 28 लोगों की जान गई है. यह 2008 के मुंबई हमले के बाद भारत में सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसमें इतने नागरिक मारे गए हैं. हमले से जुड़ी रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि आतंकियों ने बॉडी कैमरे लगाए थे और उनका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को निशाना बनाना था.

पाकिस्तानी सेना प्रमुख का विवादित बयान

यह हमला उस वक्त हुआ, जब कुछ दिन पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कहा था कि कश्मीर हमारी शिराओं का हिस्सा है (Jugular Vein) और हम अपने कश्मीरी भाइयों को नहीं छोड़ेंगे. इस बयान ने भी भारत में राजनीतिक और सुरक्षा चिंता बढ़ा दी थी.

दुनियाभर से हमले की निंदा

इस आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आलोचना हो रही है. रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, यूएई और इजरायल ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और भारत के साथ एकजुटता दिखाई है.

Tags:    

Similar News