फटेहाल पाकिस्तान ने फिर फैलाई झोली, चीन से लगाई मदद की गुहार

पाकिस्तान ने चीन से 1.4 अरब डॉलर लोन के लिए अनुरोध किया है. इसको लेकर वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने वाशिंगटन में चीन के वित्त उप मंत्री लियाओ मिन से मुलाकात की.

Update: 2024-10-28 03:51 GMT

Pakistan financial crisis: कर्ज में बुरी तरह डूब चुके पाकिस्तान के बुरे दिन खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं. दुनिया में कई देशों से मदद की गुहार लगाकर पाकिस्तान विश्व बैंक और आईएमएफ से भी सहायता ले चुका है. इसके बावजूद उसकी आर्थिक तंगी कम नहीं हो रही है. कई मंचों में पाकिस्तान की मदद करने वाला चीन भी उसको कई दफा लोन और विभिन्न प्रकार की सहायता कर चुका है. फिर भी वह बार-बार चीन के सामने झोली फैलाने से बाज नहीं आता है. अब फिर से पाकिस्तान ने चीन से मदद की गुहार लगाई है.

पाकिस्तान ने चीन से अतिरिक्त 10 अरब युआन ($1.4 अरब) लोन के लिए अनुरोध किया है. क्योंकि नकदी की कमी से जूझ रहा यह देश पहले ही 30 अरब युआन ($4.3 अरब) चीनी व्यापार सुविधा का इस्तेमाल कर चुका है. इसको लेकर वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने हाल ही में वाशिंगटन में आईएमएफ और विश्व बैंक की बैठकों के दौरान चीन के वित्त उप मंत्री लियाओ मिन से मुलाकात की. उन्होंने चीन से अपने मुद्रा स्वैप समझौते के तहत सीमा को बढ़ाकर 40 अरब युआन करने का अनुरोध किया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर बीजिंग यह अनुरोध स्वीकार करता है तो कुल लोन बढ़कर लगभग 5.7 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा. बता दें यह पहली बार नहीं है, जब पाकिस्तान ने लोन सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है. लेकिन बीजिंग ने पिछले सभी अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया है.

इस्लामाबाद का नवीनतम अनुरोध चीन द्वारा मौजूदा 4.3 अरब डॉलर (30 अरब युआन) की सुविधा को और तीन साल के लिए बढ़ाने के दो सप्ताह से भी कम समय बाद आया है.

Tags:    

Similar News