पाकिस्तान ने 300-400 ड्रोन से किया अटैक, तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल

भारत ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से 36 स्थानों को निशाना बनाया गया। जहां 300 से 400 से अटैक की कोशिश की गई लेकिन भारत ने उसे नाकाम कर दिया।;

Update: 2025-05-09 13:00 GMT
प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी

पाकिस्तान ने 8 और 9 मई की रात को न सिर्फ भारतीय वायु क्षेत्र का उल्लंघन किया बल्कि सैन्य ढांचे को निशाना बनाने के मकसद से सैकड़ों ड्रोन का इस्तेमाल किया।

भारत सरकार की तरफ से प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि,"पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर लेह से लेकर सर क्रीक तक 36 जगहों पर 300 से 400 ड्रोनों का इस्तेमाल घुसपैठ के लिए किया। भारत ने इनमें से ज्यादातर ड्रोन नाकाम कर दिए।"

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि "पाकिस्तान ने भारत के सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के लिए भारत के एयर स्पेस का उल्लंघन किया।

नियंत्रण रेखा पर भारी गोलीबारी की और ड्रोनों का इस्तेमाल घुसपैठ के लिए किया।"

पाकिस्तान ने उड़ाए तुर्की के ड्रोन

कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि भारत ने इनमें से कई ड्रोन मार गिराए। उन्होने बताया, "ड्रोन के मलबे की फॉरेंसिक जांच की जा रही है, लेकिन शुरुआती जांच से पता चला है कि ये ड्रोन तुर्की के बने हैं।"

उन्होंने कहा कि इस हवाई घुसपैठ का संभावित मकसद भारत की वायु रक्षा प्रणाली का परीक्षण करना और खुफिया जानकारियां जुटाना था।

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन निशाने पर

कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पाकिस्तान ने एक UAV के जरिये बठिंडा में एक सैन्य ठिकाने पर हमला करने की कोशिश की।

लेकिन उस ड्रोन को भी समय रहते ट्रैक कर निष्क्रिय कर दिया, जिससे संभावित नुकसान को टाल दिया गया।

पाकिस्तान को माकूल जवाब

प्रेस ब्रीफिंग में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान ने कल उकसावे वाली कार्रवाई की। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान ने भारतीय शहरों,  नागरिक ढांचे और सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। इसका भारत ने जिम्मेदाराना तरीके से आज सुबह माकूल जवाब दिया।।"

नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पार भारी गोलाबारी की। तंगधार, उरी, पुंछ, मेढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में भारी फायरिंग हुई। जिसमें भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत और घायल हुए हैं। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भी बड़ा नुकसान हुआ है।"

Tags:    

Similar News