भारत को असीम मुनीर की मिसाइल धमकी, भुट्टो ने दी युद्ध चेतावनी
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि में बदलाव पर भारत को युद्ध की चेतावनी दी, जबकि सेना प्रमुख मुनीर पहले ही परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं।;
इस्लामाबाद से भारत को लगातार उकसाने वाली बयानबाज़ी का दौर जारी है। पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर द्वारा भारत को नई परमाणु धमकी देने के एक दिन बाद, पूर्व पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने11 अगस्त को युद्ध भड़काने वाली एक और चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने सिंधु जल संधि में बदलाव करने की कोशिश जारी रखी, तो पाकिस्तान युद्ध पर विचार करने को मजबूर होगा।
मोदी सरकार पर आरोप
सिंध प्रांत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार के सिंधु नदी पर पानी के प्रोजेक्ट “हमारे इतिहास, संस्कृति और सभ्यता पर हमला” हैं। उन्होंने दावा किया कि भारत पाकिस्तान की जीवनरेखा को चोक करने की साजिश रच रहा है। भुट्टो ने कहा, मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय सरकार की कार्रवाइयों ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। ज़रूरी है कि हम एकजुट होकर प्रधानमंत्री मोदी और इन आक्रामकताओं का सामना करें।
‘सिंधु युद्ध’ की चेतावनी
भुट्टो ने साफ कहा कि अगर भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने की दिशा में कदम बढ़ाया, तो पाकिस्तान के पास “कोई विकल्प नहीं बचेगा” सिवाय युद्ध पर विचार करने के। उनके मुताबिक, मोदी द्वारा हाल ही में घोषित सिंधु नदी पर पानी का प्रोजेक्ट पाकिस्तान के जल आपूर्ति को कम करने की धमकी है।
उन्होंने दावा किया कि यह जल आक्रामकता मई में एक सैन्य झड़प में भारत की हार का बदला है। भुट्टो ने कहा अगर भारत यही रास्ता अपनाता रहा, तो हमारे पास अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए युद्ध सहित सभी विकल्पों पर विचार करने के अलावा कोई चारा नहीं होगा।”
मुनीर की परमाणु धमकी
भुट्टो के बयान से एक दिन पहले ही पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दी थी। उन्होंने कहा था, हम परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को साथ लेकर डूबेंगे।
मुनीर ने दावा किया कि सिंधु जल संधि को निलंबित करने से 25 करोड़ लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच सकते हैं। उन्होंने यहां तक धमकी दी कि भारत सिंधु पर कोई बांध बनाएगा तो पाकिस्तान “10 मिसाइलें दागकर” उसे ध्वस्त कर देगा। मुनीर ने कहा था कि सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है।