शहबाज शरीफ को फर्जी फोटो भेंट करने वाले मुनीर का उड़ा मज़ाक, ट्रोल हुए

हाल ही में फील्ड मार्शल बने असीम मुनीर ने एक डिनर के दौरान भारत के खिलाफ पाकिस्तान के सैन्य अभियान की एक फेक तस्वीर प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को भेंट की।;

Update: 2025-05-26 10:54 GMT
भारत के खिलाफ सैन्य संघर्ष की तस्वीर बताकर जो फोटो जनरल मुनीर ने फ्रेम लगाकर शहबाज शरीफ को भेंट की दरअसल वो 2019 की चीन की तस्वीर निकली

पाकिस्तान में हाल ही में फील्ड मार्शल बने जनरल असीम मुनीर एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं। उन्होेंने एक डिनर पार्टी में भारत के खिलाफ शुरू किए गए "ऑपरेशन बुनीयान-उन-मरसूस" की एक फर्जी तस्वीर प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ को गिफ्ट की। सोशल मीडिया पर उनका ये फर्जीवाड़ा पकड़ा गया जिसके बाद उन्हें जबर्दस्त तरीके से ट्रोल किया गया।

दरअसल, जो फोटो पाकिस्तान के सैन्य अभियान के प्रतीक के रूप में फ्रेम करके जनरल मुनीर ने प्रधानमंत्री को दी, वो असल में साल 2019 में चीन के एक सैन्य अभ्यास की तस्वीर है। यह फ्रेम की गई फोटो असीम मुनीर द्वारा आयोजित डिनर के दौरान प्रधानमंत्री शरीफ़ को भेंट की गई थी।

कैसे पकड़ा गया फर्जीवाड़ा?

असल में मुनीर के इस फर्जीवाड़े को सोशल मीडिया साइट X के यूजर्स ने पकड़ा। इस तस्वीर की सच्चाई एक साधारण गूगल इमेज सर्च से सामने आ गई। यह पता चला कि यह चित्र वास्तव में 2019 के एक चीनी सैन्य अभ्यास की है, जिसे चीन के रक्षा मंत्रालय द्वारा भी साझा किया गया था। यह तस्वीर PHL-03 लॉन्ग रेंज मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम्स को दिखाती है।

इसी तस्वीर को मुनीर ने फ्रेम में जड़कर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को भेंट की। वो कार्यक्रम पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाओं को सम्मान देने के नाम पर आयोजित किया गया था। इस डिनर में पाकिस्तान की शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व ने भाग लिया, जिनमें राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी, प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़, विदेश मंत्री इसहाक डार और सीनेट चेयरमैन यूसुफ रज़ा गिलानी शामिल थे।

मुनीर की इस भेट की गई तस्वीर के जरिये भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के फर्जीवाड़े का बड़ा सबूत सामने आ गया है। असीम मुनीर ने भारत के खिलाफ युद्ध में विजय की झूठी तस्वीर फैलाई और अपने देश की जनता को गुमराह किया। इससे साफ हो गया कि पाकिस्तान की नीति आज भी इनकार, धोखे और भ्रम पर आधारित है।"

इसके विपरीत, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सटीक और ताकतवर हमलों के प्रमाणिक सबूत पेश किए।

ऑपरेशन बुनीयान बनाम ऑपरेशन सिंदूर

पाकिस्तान ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में ऑपरेशन बुनीयान-उन-मरसूस शुरू किया था। इस सैन्य अभियान के तहत पाकिस्तान ने सीमापार ड्रोन और मिसाइल हमलों की एक श्रृंखला चलाई। हालांकि पाकिस्तान ने इसे अपनी जीत बताया, लेकिन भारतीय सशस्त्र बलों ने इस ऑपरेशन और भारत के उत्तर और पश्चिम में किए गए हमलों को सफलतापूर्वक विफल कर दिया।

Tags:    

Similar News