अमेरिका के कैलिफोर्निया में विमान हादसा, कई लोगों के मौत की आशंका
California plane crash: इस विमान की पहचान "सेसना 550" के रूप में हुई है. यह विमान मोंटगोमरी-गिब्स एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट की ओर जा रहा था.;
San Diego plane crash: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सैन डिएगो शहर में गुरुवार सुबह एक छोटा विमान क्रैश हो गया. यह हादसा मर्फी कैन्यन इलाके में टिएरासांता के पास स्कल्पिन स्ट्रीट और सांतो रोड के बीच हुआ. विमान गिरते ही तेज धमाके के साथ आग लग गई, जिससे करीब 15 घरों में भीषण आग फैल गई. पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.
सैन डिएगो पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लोगों से अपील की है कि वे इस क्षेत्र से दूर रहें. दमकल विभाग के असिस्टेंट चीफ डैन एडी ने बताया कि विमान गिरते समय इलाके में घना कोहरा था, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम थी. इसके अलावा विमान गिरने के बाद इलाके में जेट फ्यूल चारों तरफ फैल गया, जिससे आग और तेजी से फैलने लगी.
इस विमान की पहचान "सेसना 550" के रूप में हुई है. यह विमान मोंटगोमरी-गिब्स एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट की ओर जा रहा था. हादसे की जांच अब फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) की संयुक्त टीम द्वारा की जाएगी.
लोगों को निकाला गया
सैल्मन, सैंपल और स्कल्पिन स्ट्रीट के लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. राहत के लिए मिलर एलीमेंट्री स्कूल को अस्थायी राहत केंद्र बना दिया गया है.
स्कूलों की छुट्टी
सैन डिएगो यूनिफाइड पुलिस ने जानकारी दी है कि मिलर और हैनकॉक एलीमेंट्री स्कूल को एहतियातन गुरुवार को बंद कर दिया गया है.
कितने लोग थे विमान में?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे और कितने लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है.