Brampton Temple Attack : PM मोदी ने कनाडा में हुई किसी घटना पर पहली बार दी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसी घटनाओं से भारत के संकल्प कभी नहीं टूटेंगे. उन्होंने कनाडा सरकार से सकारात्मक कदम उठाने की उम्मीद जताई है.;
PM Modi On Hindu Temple Attack In Canada : भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव के बीच पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा में हुई किसी घटना को लेकर सार्वजानिक तौर पर बात रखी है. प्रधानमंत्री ने कनाडा में हिन्दू मंदिर में हुए खालिस्तानी हमले को लेकर बयान जारी करते हुए न केवल इस हमले की निंदा की है बल्कि ये भी कहा है कि ऐसी हरकतों से भारत के संकल्प कभी नहीं टूटेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने उम्मीद जताई है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इस मामले में सकारत्मक कदम उठाएंगे.
I strongly condemn the deliberate attack on a Hindu temple in Canada. Equally appalling are the cowardly attempts to intimidate our diplomats. Such acts of violence will never weaken India’s resolve. We expect the Canadian government to ensure justice and uphold the rule of law.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 4, 2024
X पर जारी किया बयान
कनाडा की घटना की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ। भारत सरकार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करवाए।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2024
इस मुद्दे पर देश की सभी राजनीतिक पार्टियां ही नहीं बल्कि देश के सभी 140 करोड़ लोग भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।
Our response to media queries regarding violence in Brampton, Canada:https://t.co/gFilr4fOd6 pic.twitter.com/BCdM6TJu6i
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) November 4, 2024