खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने भारत विरोधी अजेंडे के तहत किया राहुल के बयान का समर्थन
राहुल की टिप्पणियों के बाद, भाजपा ने कांग्रेस नेता पर तीखा हमला किया और उन पर विदेश में “खतरनाक कहानी” फैलाने का आरोप लगाया;
Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannu: अमेरिका में भारत की लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी द्वारा सिखों को लेकर दिया गए बयान के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहाँ बीजेपी ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई थी तो वहीँ खालिसतनी आतंकवादी गुरपत्वंत सिंह पन्नू ने अपने भारत विरोधी अजेंडे को आगे बढ़ाते हुए राहुल के इस बयान पर सहमती जताते हुए भारत में सिखों के साथ भेदभाव की बात कही है, जिसके बाद ये विवाद और बढ़ गया है.
I agree Rahul Gandhi , Sikh situation in India is bad and thanks for his support to our aim for a separate nation - Gurpantwant Singh Pannu pic.twitter.com/Eycf02QRh2
— Sandeep Phogat (@MrSandeepPhogat) September 11, 2024
पन्नू ने 'X' पर एक बयान जारी करते हुए कहा, "भारत में सिखों के लिए अस्तित्वगत खतरे' पर राहुल का बयान न केवल साहसिक और अग्रणी है, बल्कि 1947 के बाद से भारत में लगातार शासन के तहत सिखों द्वारा सामना किए गए तथ्यात्मक इतिहास पर भी पूरी तरह आधारित है और ये सिख मातृभूमि खालिस्तान की स्थापना के लिए पंजाब स्वतंत्रता जनमत संग्रह के औचित्य पर एसएफजे के रुख की भी पुष्टि करता है." एसजेएफ का तात्पर्य सिख फॉर जस्टिस से है, जो भारत में सिखों के लिए एक अलग राज्य की वकालत करता है.