क्या हुआ, मैं यहां क्या हूं, जेजू एयरलाइन हादसे में जिंदा शख्स ने जो कहा
Jeju Airline Story: दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेजू एयरलाइन का विमान हादसे का शिकार हो गया था। 181 में सिर्फ 2 लोग ही जिंदा हैं।;
South Korea Aviation Disaster: 29 दिसंबर को दुनिया के दो अलग अलग हिस्सों में प्लेन क्रैश हुआ। दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Muan International Airport) पर जेजू एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हो गया था। उस हादसे में 179 यात्रियों की जान चली गई। विमान में सवार दो लोगों की जान बच गई। वहीं कनाडा में भी एक प्लेन हादसे का शिकार हुआय़ लेकिन यहां बात हम जेजू एयरलाइंस (Jeju Airlines) की करेंगे। कोरियन टाइम्स के मुताबिक जेजू एयरलाइन हादसे में जिंदा (ये दोनों फ्लाइट अटेंडेंट हैं) एक अटेंडेंट ली बार बार यह सवाल पूछ रही थी कि क्या हुआ, वो यहां क्यों है। बता दें कि जिस समय विमान हादसा हुआ उस वक्त ली (Jeju Airline Survivor) विमान के पिछले हिस्से में थे।
ली का इलाज जिस अस्पताल में चल रहा है वहां के डॉक्टरों का कहना है कि ली की प्रतिक्रिया दुर्घटना के मनोवैज्ञानिक प्रभाव को दर्शाती है। ऐसा लगता है कि वह लगभग घबराई हुई स्थिति में था, संभवतः विमान और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित था। ली के बाएं कंधे में फ्रैक्चर और सिर में चोटें आईं, लेकिन वह होश में रहा। दूसरी जीवित बची 25 वर्षीय फ्लाइट अटेंडेंट, जिसकी पहचान क्वोन के रूप में हुई उसका इलाज मोकपो सेंट्रल अस्पताल में चल रहा है। क्वोन को भी दुर्घटना की कोई याद नहीं है और उसने अपने सिर, टखने और पेट में बहुत दर्द की बात कही है।
चिकित्सा कर्मचारियों ने बताया कि उसके सिर में चोट लगी है, टखने में फ्रैक्चर है और पेट की चोटों के लिए उसका परीक्षण किया जा रहा है। अस्पताल का कहना है कि उसकी जान को कोई खतरा नहीं है, लेकिन आघात और चोटें गंभीर हैं। हमने अभी तक उससे दुर्घटना के बारे में नहीं पूछा है। जांच से पता चलता है कि दुर्घटना तब हुई जब विमान का लैंडिंग गियर खुलने में विफल रहा। जेटलाइनर (Jeju Airline Mishap) रनवे से फिसल गया, कंक्रीट की बाड़ से टकराने से भीषण आग लग गई। राष्ट्रीय फायर एजेंसी (National Fire Agency) ने 179 लोगों की मौत की पुष्टि की तथा दो चालक दल के सदस्यों को बचा लिया। विमान ने बैंकॉक से उड़ान भरी थी तथा वह सियोल से 290 किलोमीटर (180 मील) दक्षिण में स्थित मुआन नामक कस्बे में उतरने का प्रयास कर रहा था।