भारत पर टैक्स की मार, फिर भी ट्रंप बोले- बात बनी नहीं, टूटी भी नहीं

अमेरिका ने भारत से आने वाले सामान पर 25% टैरिफ और जुर्माने का ऐलान किया. ट्रंप ने ब्रिक्स और भारत-रूस संबंधों को लेकर भी नाराजगी जताई.;

Update: 2025-07-31 03:30 GMT

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा की है. इसके बावजूद, उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है.

व्हाइट हाउस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान

व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि भारत उन देशों में शामिल है जो दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाते हैं. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापार सीमित है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या अमेरिका भारत के साथ नए टैरिफ पर बातचीत के लिए तैयार है, तो उन्होंने जवाब दिया-

“हम अभी उनसे बात कर रहे हैं। देखते हैं क्या होता है.”

‘भारत हमारा दोस्त, लेकिन टैरिफ बहुत ज्यादा’

ट्रंप ने कहा: “भारत हमारा दोस्त है, लेकिन वह हमसे बहुत कम सामान खरीदता है. हम उनसे बहुत सामान खरीदते हैं. उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, कई मामलों में 100% से 175% तक. अब वे इन्हें घटाने को तैयार हैं."

ब्रिक्स देशों पर हमला, भारत भी निशाने पर

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने ब्रिक्स (BRICS) संगठन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स एक ऐसा समूह है जो अमेरिका के खिलाफ खड़ा है और डॉलर की ताकत को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है.

“यह डॉलर पर सीधा हमला है और हम ऐसा नहीं होने देंगे.”

भारत-रूस संबंधों पर आपत्ति

ट्रंप ने भारत की रूस से ऊर्जा और सैन्य उपकरणों की खरीद पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने Truth Social पर लिखा “भारत ने हमेशा रूस से ही हथियार खरीदे हैं और वह रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा खरीदार है. जब पूरी दुनिया रूस से यूक्रेन युद्ध रोकने की मांग कर रही है, तब भारत अब भी रूस से बड़ी मात्रा में तेल और हथियार खरीद रहा है.”

पीएम मोदी को बताया मित्र, लेकिन…

ट्रंप ने कहा: “प्रधानमंत्री मोदी मेरे मित्र हैं, लेकिन भारत हमारे साथ व्यापार के लिहाज से ज़्यादा कुछ नहीं करता. वे हमें बहुत कुछ बेचते हैं, लेकिन हम उनसे कम खरीदते हैं. जानते हैं क्यों? क्योंकि टैरिफ़ बहुत ज़्यादा है. भारत टैरिफ़ कम करने को तैयार है, लेकिन देखते हैं आगे क्या होता है.

कब से लागू होगा नया टैरिफ?

ट्रंप ने ऐलान किया कि 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना लागू होगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच बातचीत जारी है, और देखना दिलचस्प होगा कि इसका नतीजा क्या निकलता है.

Tags:    

Similar News