रायटर्स का दावा यूक्रेन कर रहा भारतीय गोला बारूद का इस्तेमाल; भारत ने किया ख़ारिज
यूरोपीय खरीदार भारत निर्मित हथियार यूक्रेन भेज रहे हैं; रूस और पश्चिम के बीच संतुलन बनाने की दिल्ली की कोशिशों के बीच भारत ने अभी तक हथियारों का प्रवाह नहीं रोका है, रायटर्स के इस दावे को भारतीय विदेश मंत्रालय ने निराधार और शरारतपूर्ण बताया है.
Indian Ammunition In Ukraine: भारत में न्यूज़ एजेंसी रायटर्स की उस रिपोर्ट को खारिज किया है, जिसमें ये दावा किया गया है कि रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन भारत निर्मित गोला बारूद इस्तेमाल कर रहा है. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि भारतीय निर्माताओं द्वारा बेचे गए गोला-बारूद को यूरोपीय ग्राहकों द्वारा यूक्रेन भेज दिया गया है और नई दिल्ली ने इस व्यापार को रोका भी नहीं है. रायटर्स की इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे "गलत और शरारतपूर्ण" करार दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को कहा, "हमने रॉयटर्स की रिपोर्ट देखी है, जो कयासबाजी पर आधारित भ्रामक रिपोर्ट है. इसमें भारत द्वारा उल्लंघन का संकेत दिया गया है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है और इसलिए ये गलत और शरारतपूर्ण है.''