सीजफायर के बदले रियायत? रूस-यूक्रेन जंग रोकने को प्रतिबंधों में ढील की अमेरिकी तैयारी
Russia-Ukraine war समाप्त करने की दिशा में अमेरिका ने एक ठोस पहल की है. लेकिन यह देखना बाकी है कि इस प्रस्ताव को कितनी स्वीकृति मिलती है.;
sanctions on Russia: 18 अप्रैल 2025 को अमेरिकी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने सहयोगी देशों के साथ एक प्रस्ताव साझा किया है, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की कोशिश के तहत रूस पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने की बात कही गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के इस प्रस्ताव में युद्ध समाप्त करने की कुछ शर्तें शामिल हैं. अगर रूस और यूक्रेन के बीच स्थायी युद्धविराम (सीज़फायर) हो जाता है तो अमेरिका रूस पर लगे कुछ प्रतिबंध हटाने को तैयार हो सकता है.
युद्ध को “फ्रीज़” करने की योजना
इस योजना के तहत, जो जानकारी सामने आई है, उसमें यह माना जा रहा है कि युद्ध के वर्तमान हालात को ही कायम रखा जाएगा. इसका मतलब है कि रूस के कब्जे में जो यूक्रेनी क्षेत्र हैं, वे वहीं बने रहेंगे. साथ ही, यूक्रेन को नाटो (NATO) में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी.
अमेरिका में राय बंटी
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि अगर जल्द कोई प्रगति नहीं होती है तो ट्रंप प्रशासन इस शांति वार्ता से पीछे हट जाएगा. उन्होंने कहा कि हम हफ्तों या महीनों तक इस प्रक्रिया को नहीं खींच सकते. कुछ दिनों के भीतर यह तय होना चाहिए कि कोई समाधान संभव है या नहीं. अगर हां तो हम पूरी तरह से समर्थन देंगे. नहीं तो हम अपनी प्राथमिकताएं बदल देंगे. दूसरी ओर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रोम में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि युद्ध समाप्त करने की दिशा में कुछ सकारात्मक हो सकता है. हमें आशावादी रहना चाहिए. शांति की संभावना ज़रूर है.
पेरिस में हुई अहम बैठक
यह प्रस्ताव पेरिस में गुरुवार को हुई बैठकों के दौरान साझेदार देशों के साथ साझा किया गया. इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ़ से मुलाकात की. मार्को रुबियो ने फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और यूक्रेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और वार्ताकारों से भी बातचीत की.