ट्रंप ने उड़ाई चीनी राष्ट्रपति की नींद! 10 फीसदी टैरिफ का चलाया चाबूक, अब चीन ने दिया ये जवाब

Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 1 फरवरी से चीनी आयात पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया जा सकता है.;

Update: 2025-01-22 12:37 GMT

Donald Trump impose tariff on china: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. शपथ लेने के बाद से ही ट्रंप लगातार वादे करते जा रहे हैं, साथ ही धमकी देने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. उनके शपथ लेते ही उम्मीद जताई जा रही थी कि वह चीन के खिलाफ टैरिफ बढ़ाने का फैसला लेंगे. हालांकि, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. इससे ऐसा लगने लगा था कि चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर नहीं होगी. जाहिर है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी इससे राहत महसूस की होगी. लेकिन ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को चीन के खिलाफ टैरिफ का बम फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 1 फरवरी से चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने के बारे में विचार कर रही है.

हालांकि, ट्रंप (Donald Trump) ने यह भी कहा कि चीन पर टैरिफ लगाने का फैसला इस पर आधारित होगा कि वह मेक्सिको और कनाडा को फेंटानिल भेज रहा है या नहीं. बता दें कि फेंटानिल एक तरह का नशीला पदार्थ है. जो हेरोइन से 50 गुना अधिक शक्तिशाली नशाली पदार्थ है.

वहीं, इसके जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि चीन अपने "राष्ट्रीय हितों" की रक्षा करेगा. क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा था कि 1 फरवरी से चीनी आयात पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया जा सकता है. प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि हमारा हमेशा से मानना ​​रहा है कि व्यापार युद्ध या टैरिफ युद्ध में कोई विजेता नहीं होता है. चीन "राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है."

वहीं, व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कि ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि वह 1 फरवरी से चीनी आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं. जिससे कि चीन से मैक्सिको और कनाडा में आपूर्ति की जाने वाली फेंटेनाइल के प्रवाह को रोका जा सके. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दावों का समर्थन अमेरिकी ड्रग प्रवर्तन एजेंसी (DEA) ने भी किया है, जिसने पहचान की है कि वैश्विक फेंटेनाइल आपूर्ति श्रृंखला "अक्सर चीन में स्थित रासायनिक कंपनियों से शुरू होती है".

डीईए ने कहा कि अत्यधिक नशे की लत वाला ओपिओइड, फेंटेनाइल, अमेरिका में सबसे बड़े ड्रग खतरों में से एक है. ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कन मेक्सिको और चीन के लिए हम लगभग 25 प्रतिशत (टैरिफ) की बात कर रहे हैं. हालांकि, उनका मतलब संभवतः मेक्सिको और कनाडा से था. ट्रंप (Donald Trump) ने मेक्सिको और कनाडा दोनों के लिए टैरिफ की धमकी दी है, न केवल फेंटेनाइल बल्कि अवैध अप्रवासियों को भी अमेरिका में घुसने को लेकर.

पिछले सप्ताह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ अपनी बातचीत के दौरान ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि उन्होंने टैरिफ पर चर्चा नहीं की. हालांकि, उन्होंने फेंटेनाइल के खतरों के बारे में बात की. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यह भी दावा किया कि अपने पहले कार्यकाल के दौरान उन्होंने ड्रग डीलिंग पर शी के साथ एक समझौता किया था. लेकिन जो बाइडेन ने इसका ठीक से पालन नहीं किया. ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि मैंने उनके साथ एक डील की थी, जिसके तहत वे ड्रग डीलिंग के लिए अधिकतम सजा, जो चीन में मृत्युदंड है, देने जा रहे थे और वे इसके लिए पूरी तरह तैयार थे.

उन्होंने कहा कि वे फेंटेनाइल डीलरों को अधिकतम सजा देने जा रहे थे. अगर वे संयुक्त राज्य अमेरिका में भेजते हैं तो उन्हें मौत की सजा मिलेगी. ट्रंप (Donald Trump) ने दावा किया कि अगर उनके समझौते के अनुसार मौत की सजा दी गई होती तो फेंटेनाइल की आपूर्ति मेक्सिको, कनाडा और अन्य देशों को नहीं की जाती.

Tags:    

Similar News