Apple को ट्रंप का अल्टीमेटम, iPhone अमेरिका में बनाओ या टैक्स भरो!
iPhone Manufacturing: डोनाल्ड ट्रंप अपने अगले राष्ट्रपति कार्यकाल में अमेरिका में स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका मानना है कि अमेरिकी कंपनियों को देश के बाहर नहीं, अमेरिका में ही उत्पादन करना चाहिए.;
Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर एक बार एप्पल (Apple) और उसके सीईओ टिम कुक को चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि जो iPhone अमेरिका में बिकेंगे, उन्हें अमेरिका में ही बनाया जाना चाहिए. भारत या किसी और देश में नहीं. ट्रंप ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो एप्पल को 25% का टैरिफ (आयात शुल्क) चुकाना पड़ेगा.
डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर लिखा कि मैंने बहुत पहले ही टिम कुक को बता दिया था कि iPhone की मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में होनी चाहिए. अगर एप्पल ऐसा नहीं करता तो उसे कम से कम 25% टैक्स देना पड़ेगा. बता दें कि एप्पल अभी भारत और चीन में अपने ज्यादातर iPhone तैयार कर रहा है. भारत में iPhone का निर्माण फॉक्सकॉन (Foxconn) कंपनी करती है, जिसकी फैक्ट्री तमिलनाडु में है. वहीं, टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भी iPhone बनाने में लगी है. एप्पल को भारत में सस्ते और कुशल श्रमिक, मजबूत सप्लाई चेन और अच्छी तकनीकी सुविधाएं मिलती हैं, जो अमेरिका की तुलना में काफी सस्ती हैं.
iPhone का भारत कनेक्शन
साल 2024 में अमेरिका में करीब 7.59 करोड़ iPhone बिके. इनमें से मार्च 2024 में 31 लाख iPhone भारत से भेजे गए. भारत सरकार के मुताबिक, पिछले साल ₹1.5 लाख करोड़ के iPhone का निर्यात भारत से हुआ.
मेक इन अमेरिका
डोनाल्ड ट्रंप अपने अगले राष्ट्रपति कार्यकाल में अमेरिका में स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका मानना है कि अमेरिकी कंपनियों को देश के बाहर नहीं, अमेरिका में ही उत्पादन करना चाहिए, ताकि रोजगार और निवेश दोनों देश में ही रहें.