Anushka Sharma से लेकर Priyanka Chopra तक ये है भारतीय सेना से आने वाली बॉलीवुड की 8 फौजी बेटियां

ये हैं भारतीय सेना परिवारों परिवारों से आने वाली बॉलीवुड की 8 फौजी बेटियां.;

Update: 2025-05-12 08:41 GMT
Priyanka Chopra

एक फौजी परिवार में बड़ा होना साधारण बात नहीं होती. ये अनुशासन बार-बार जगह बदलने और देश के प्रति गहरे सम्मान के साथ आता है. बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो बहादुर भारतीय सैनिकों और अफसरों की बेटियां हैं. इन फौजी बेटियों ने अपनी खास परवरिश को अपनी जिंदगी और करियर में बखूबी उतारा है. इनकी कहानियां गर्व, साहस और दिल को छू लेने वाली यादों से भरी हैं. आइए जानते हैं उन 8 बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बारे में जो भारतीय सेना परिवारों से ताल्लुक रखती हैं.

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा के पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना में अधिकारी थे और उन्होंने कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था. अनुष्का ने अपना बचपन अलग-अलग शहरों में बिताया, जो एक फौजी परिवार की आम बात है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, कारगिल का समय बहुत कठिन था. मैं उस समय बहुत छोटी थी, लेकिन मैं अपनी मां को देखकर डर जाती थी. अनुष्का ने गर्व से कहा, मैं एक आर्मी ऑफिसर की बेटी होने पर गर्व महसूस करती हूं, एक एक्टर होने से भी ज्यादा.

रकुल प्रीत सिंह

रकुल प्रीत सिंह के पिता राजेन्द्र सिंह एक आर्मी ऑफिसर थे. उनकी परवरिश भी एक फौजी परिवार के माहौल में हुई. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता मणिपुर बॉर्डर पर तैनात थे और उनका परिवार मिजोरम में तीन साल तक रहा. सेना के परिवार से आने के कारण मुझे हमेशा ये समझ में आया कि अपने पिता को बॉर्डर पर खोने का डर क्या होता है.

प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा के पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय सेना में अधिकारी थे. हालांकि जब प्रीति सिर्फ 13 साल की थीं. एक कार दुर्घटना में उनके पिता का निधन हो गया. उनका भाई दीपांकर जिंटा भी भारतीय सेना में सेवा दे रहा है. प्रीति ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता ने हमेशा उन्हें मजबूत और आत्मनिर्भर बनने की सीख दी.

निम्रत कौर

निम्रत कौर के पिता मेजर भूपिंदर सिंह भारतीय सेना में अधिकारी थे. 1994 में आतंकवादियों ने कश्मीर में उनकी हत्या कर दी थी. उस समय निम्रत सिर्फ 11 साल की थीं. पिछले साल निम्रत ने अपने पिता की 72वीं जयंती पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने पिता और 12 अन्य वीर जवानों की स्मृति में एक मेमोरियल का उद्घाटन किया.

दिशा पाटनी

हालांकि दिशा पाटनी खुद सेना परिवार से नहीं हैं, लेकिन उनकी बड़ी बहन खुशबू पाटनी भारतीय सेना में मेजर हैं. हाल ही में खुशबू ने बरेली में एक लावारिस बच्चे को बचाकर उसके माता-पिता से मिलवाया था. दिशा ने अपनी बहन की तारीफ करते हुए कहा कि सेवा और बहादुरी उनके परिवार में गहराई से बसी हुई है.

लारा दत्ता

लारा दत्ता के पिता विंग कमांडर एल.के. दत्ता भारतीय वायुसेना में थे और इंदिरा गांधी के निजी पायलट भी रहे. लारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता ने कई बार इंदिरा गांधी को उड़ान पर ले जाया था और वो उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते थे. Bell Bottom फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाते समय लारा को अपने पिता की कहानियों से प्रेरणा मिली थी.

सुष्मिता सेन

सुष्मिता सेन के पिता विंग कमांडर शुबीर सेन भारतीय वायुसेना में थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई एयरफोर्स स्कूल्स में की और अपनी परवरिश का श्रेय अपने माता-पिता को दिया. सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पिता ने उन्हें लेट इट गो का सबक सिखाया, वहीं उनकी मां ने कभी भी असफलता से डरने न देने की सीख दी. इस संतुलन ने उन्हें एक मजबूत महिला बनने में मदद की.

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा का बचपन एक सैन्य परिवार में बीता. उनके माता-पिता डॉ.अशोक चोपड़ा और डॉ.मधु चोपड़ा दोनों भारतीय सेना में डॉक्टर थे. प्रियंका ने एक बार अपने पिता की आर्मी यूनिफॉर्म पहनकर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने लिखा, मुझे बचपन में अपने पापा की यूनिफॉर्म पहनना बहुत पसंद था. मैं उनके जैसा बनना चाहती थी. वो मेरे हीरो थे. ये सभी अभिनेत्रियां न केवल अपने टैलेंट से बल्कि अपने फौजी परिवार की विरासत से भी हमें प्रेरित करती हैं. इनकी कहानियां साहस, अनुशासन और देशभक्ति की मिसाल हैं.

Tags:    

Similar News