Bihar Election Results 2025: कट्टा सरकार बिहार में कभी नहीं लौटेगी: पीएम मोदी
शुरुआती रुझानों में एनडीए 44 सीटों पर आगे, महागठबंधन 36 सीटों पर
मतगणना शुरू होने के साथ शुरुआती रुझानों में एनडीए 44 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन 36 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है. रुझानों के मुताबिक. मुकाबला कांटे का है और दोनों गठबंधनों के बीच अंतर धीरे-धीरे बन रहा है. अंतिम नतीजा किसके हक़ में होगा करना होगा इंतजार.
Bihar Results 2025: पोस्टल बैलट की गिनती शुरू
बेगूसराय विधानसभा में पोस्टल बैलट में कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण आगे. अलीनगर से मैथली ठाकुर आगे, तारापुर से सम्राट चौधरी आगे.
तेजश्वी के दावे पर विजय कुमार सिन्हा का तंज
तेजश्वी यादव के जीत के दावे पर बिहार के निवर्तमान उपमुक्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि जनता जंगल राज के युवराज को करारा जवाब देगी.
तेजश्वी यादव बोले बदलाव होगा
तेजश्वी यादव ने विश्वास के साथ कहा कि हम लोग जीत रहे हैं और बिहार में बदलाव होने जा रहा है.
मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुज्ज़फरपुर में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम. एसएसपी ने कहा कि धारा 144 लागू है, 4 से ज्यादा लोगों को एकत्र नहीं होने दिया जायेगा. पुख्ता फोर्स है.
#WATCH | SSP Muzaffarpur Sushil Kumar says, "Forces are deployed everywhere...All areas are covered under CCTV and videography. We are alert and the gathering of more than 4 people are not allowed..." https://t.co/CO7bwPnAP7 pic.twitter.com/8w7rXE8F05
— ANI (@ANI) November 14, 2025
दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में छन रही हैं जलेबी बन रहे हैं सत्तू के परांठे
बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भी तयारी जोर शोर से चल रही हैं, आज मुख्यालय में गहमागहमी का माहौल रहेगा. कार्यकर्ताओं के साथ साथ बड़े नेताओं का भी आना होगा, इसलिए जलेबी के साथ सत्तू का प्रनाथा और बैगन का चोखा बनाया जा रहा है.
#WATCH | Delhi: Bihar Assembly Election Results | The Caterer says, "We are preparing jalebis, sattu ke parathe, baingan ka chokha. We can also prepare litti chokha here. Today is a festival for Bihar..."#BiharAssemblyElections https://t.co/P1qpfmhO6J pic.twitter.com/UbC3GHUFwv
— ANI (@ANI) November 14, 2025
पोस्टल बैलट से होगा मतगणना का आगाज़
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद EVM की गिनती शुरू की जाएगी. 243 सीटों में बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं. वोटों की गिनती के मद्देनजर प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए हैं. चुनाव आयोग ने भी अपने स्तर पर सभी तरह की तैयारियां कर चुका है.