Bihar Election Results 2025: कट्टा सरकार बिहार में कभी नहीं लौटेगी: पीएम मोदी

Update: 2025-11-14 01:25 GMT
Click the Play button to listen to article
Live Updates - Page 4
2025-11-14 03:05 GMT

शुरुआती रुझानों में एनडीए 44 सीटों पर आगे, महागठबंधन 36 सीटों पर

मतगणना शुरू होने के साथ शुरुआती रुझानों में एनडीए 44 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन 36 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है. रुझानों के मुताबिक. मुकाबला कांटे का है और दोनों गठबंधनों के बीच अंतर धीरे-धीरे बन रहा है. अंतिम नतीजा किसके हक़ में होगा करना होगा इंतजार.

2025-11-14 03:02 GMT

Bihar Results 2025: पोस्टल बैलट की गिनती शुरू

बेगूसराय विधानसभा में पोस्टल बैलट में कांग्रेस प्रत्याशी अमिता भूषण आगे. अलीनगर से मैथली ठाकुर आगे, तारापुर से सम्राट चौधरी आगे. 

2025-11-14 02:49 GMT

तेजश्वी के दावे पर विजय कुमार सिन्हा का तंज

तेजश्वी यादव के जीत के दावे पर बिहार के निवर्तमान उपमुक्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि जनता जंगल राज के युवराज को करारा जवाब देगी.



2025-11-14 02:33 GMT

तेजश्वी यादव बोले बदलाव होगा

तेजश्वी यादव ने विश्वास के साथ कहा कि हम लोग जीत रहे हैं और बिहार में बदलाव होने जा रहा है. 



2025-11-14 02:31 GMT

मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुज्ज़फरपुर में मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम. एसएसपी ने कहा कि धारा 144 लागू है, 4 से ज्यादा लोगों को एकत्र नहीं होने दिया जायेगा. पुख्ता फोर्स है.  


2025-11-14 02:23 GMT

दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में छन रही हैं जलेबी बन रहे हैं सत्तू के परांठे

बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में भी तयारी जोर शोर से चल रही हैं, आज मुख्यालय में गहमागहमी का माहौल रहेगा. कार्यकर्ताओं के साथ साथ बड़े नेताओं का भी आना होगा, इसलिए जलेबी के साथ सत्तू का प्रनाथा और बैगन का चोखा बनाया जा रहा है.


2025-11-14 02:16 GMT

पोस्टल बैलट से होगा मतगणना का आगाज़

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. इसके बाद EVM की गिनती शुरू की जाएगी. 243 सीटों में बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं. वोटों की गिनती के मद्देनजर प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए हैं. चुनाव आयोग ने भी अपने स्तर पर सभी तरह की तैयारियां कर चुका है. 

Tags:    

Similar News