तीसरी बार बढ़ी आधार अपडेट करने की तिथि, अब सितंबर तक मिली मोहलत
आधार कार्ड अपडेट करने की समयसीमा एक बार फिर बढ़ा दी गई है. पहले आधार को अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 जून थी. जिसे अब बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दिया गया है.;
Aadhar Card Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट करने की समयसीमा एक बार फिर बढ़ा दी है. यह तीसरी बार है, जब समयसीमा में बढ़ोतरी की गई है. पहले आधार को अपडेट करने की आखिरी तारीख 14 जून थी. जिसे अब बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दिया गया है. इससे नागरिकों को यह सुनिश्चित करने के लिए अधिक समय मिल जाएगा कि उनकी बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय जानकारी सही है.
जिन लोगों का आधार कार्ड बने दस साल से अधिक का समय हो गया है और उन्हें कभी अपडेट नहीं किया गया है, उनके लिए UIDAI अपडेट करने की तिथि सुनिश्चित की है. UIDAI के अनुसार, आधार कार्ड धारक बिना किसी शुल्क के 14 सितंबर तक अपडेट करा सकते हैं. हालांकि, आधार को अपडेट कराने की निशुल्क सुविधा केवल myAadhaar पोर्टल पर ही उपलब्ध है. वहीं, अगर कोई सर्विस सेंटर जाकर आधार को अपडेट कराना चाहता है तो उसे 50 रुपये शुल्क के तौर पर भुगतान करने होंगे.
14 सितंबर तक UIDAI वेबसाइट के ऑनलाइन पोर्टल पर नाम, पता, फोटो और अन्य विवरण जैसे बदलाव निःशुल्क किए जा सकते हैं.
ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट:-
1: सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2: अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
3: लिंक किए गए मोबाइल नंबर पर 'Send OTP' पर क्लिक करें.
4: 'अपडेट डेमोग्राफिक्स डेटा' चुनें.
5: संबंधित विकल्प चुनें और 'आगे बढ़ें' पर क्लिक करें.
6: संबंधित दस्तावेज़ अपलोड करें.
7: सबमिट पर क्लिक करने से पहले अपना विवरण सत्यापित कर लें.