रोज़गार के लिए 2 लाख करोड़, 20 लाख युवाओं को कौशल प्रसिक्षण, पहली नौकरी में EPFO में योगदान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 का पिटारा खोल दिया है. इस पिटारे से वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ का पैकेज निकाला है.;

Update: 2024-07-23 06:20 GMT

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट 2024 का पिटारा खोल दिया है. इस पिटारे से वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए 2 लाख करोड़ का पैकेज निकाला है. इसके साथ ही पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को केंद्र सरकार ने एक महीने की सैलरी देने का ऐलान किया. सैलरी की ये रक़म 15 हज़ार रुपये तक होगी. लेकिन इसके लिए EPFO में रजिस्ट्रेशन करना ज़रूरी है.

संसद में बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के लिए 2 लाख करोड़ रूपये का बजट दिया गया है. इसका उद्देश्य रोजगार और कौशल विकास को बढ़ावा देना है. 2 लाख करोड़ रुपये के आवंटन के साथ ही पांच योजनाओं के पीएम पैकेज की घोषणा भी की गयी है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस साल शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
अगले 5 सालों में 20 लाख युवाओं को कौशल प्रसिक्षण उपलब्ध कराया जायेगा. इसके साथ ही नौकरी शुरू करने वाले 30 लाख युवाओं के पीएफ अकाउंट में सरकार भी योगदान देगी. सरकार जॉब में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का पीएफ अंशदान देकर प्रोत्साहन देगी, पीएफ की ये रकम 15 हजार रूपये सैलरी तक के मानदेय के लिए होगी.
सरकार हर साल एक लाख छात्रों को सीधे ई-वाउचर उपलब्ध कराएगी, जिसमें ऋण राशि का तीन प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा.
रोज़गार के लिए सरकार तीन योजनाएं शुरू करेगी.


कौशल प्रशिक्षण को बढ़ावा देना. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का उन्नयन और कौशल विकास कार्यक्रम.

- इसके तहत हब और स्पोक व्यवस्था के तहत पाँच साल में 1000 आईटीआई का अपग्रेडेशन किया जाएगा.

-  राज्यों और उद्योगों के सहयोग से परिणाम और गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाएगा.


देश की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप की योजना भी बनायीं गयी है, जो कौशल विकास का ही एक हिस्सा है. इसके तहत 

- भारत की शीर्ष कंपनियां पाँच साल में एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देगी.

- पाँच हजार रुपये मासिक मानदेय के साथ 12 माह की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप.



Tags:    

Similar News