क्लाउडफ्ल्येर में आई समस्या से डाउन हुई X समेत कई वेबसाइट और एप

देशभर में शाम लगभग 5:30 बजे अचानक से X व AI सम्बंधित वेबसाइट और एप जैसे chatgpt, canva, पेर्प्लेक्सिटी आदि में समस्या आने लगी.

Update: 2025-11-18 14:15 GMT

X Down : एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) मंगलवार शाम अचानक भारत में ठप हो गया। देशभर से यूजर्स ने वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर भारी दिक्कतें आने की शिकायत की। आउटेज ट्रैकिंग साइट डाउनडिटेक्टर पर हजारों रिपोर्ट दर्ज की गईं। अमेरिका सहित कई अन्य देशों में भी यूजर्स लंबे समय तक प्लेटफॉर्म का उपयोग नहीं कर सके।

शाम लगभग 5:30 बजे से उपयोगकर्ताओं ने बताया कि X की वेबसाइट बेहद धीमी थी, पेज लोड नहीं हो रहे थे और बार-बार लॉग-इन प्रयास विफल हो रहे थे। कई यूजर्स ने यह भी बताया कि कुछ अन्य वेबसाइट्स में भी इसी तरह की समस्या सामने आई।

क्लाउडफ्लेयर की खराबी बना कारण
तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, यह आउटेज ग्लोबल वेब इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी क्लाउडफ्लेयर में आई समस्या से जुड़ा था। क्लाउडफ्लेयर ने पुष्टि की कि उनके नेटवर्क पर 500 एरर आ रहे थे, जिससे डैशबोर्ड, API और संबंधित सेवाएं प्रभावित हुईं। इस कारण OpenAI, Perplexity, Gemini और ChatGPT जैसी कई वेबसाइट्स भी कुछ समय तक बाधित रहीं। कंपनी ने बताया कि समस्या को ठीक करने का काम जारी है।

सेवाएं फिर से शुरू
लंबे समय तक X यूजर्स अपने अकाउंट तक पहुंच ही नहीं पा रहे थे। कई लोग ट्वीट, रिप्लाई और मैसेज तक नहीं भेज पाए। परेशान यूजर्स ने अपनी समस्याएं जाहिर करने के लिए अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया।
कंपनी की तकनीकी टीम के हस्तक्षेप के बाद X की सेवाएं बहाल कर दी गईं और प्लेटफॉर्म अब सामान्य रूप से काम कर रहा है।


Tags:    

Similar News