SEBI प्रमुख माधबी बुच व सदस्य अनंत नारायण के खिलाफ कांग्रेस ने लगाए नए आरोप
कांग्रेस ने बुच और अनंत नारायण के खिलाफ हितों के टकराव का मामला बताया; कहा कि बुच के पास पैराडाइज पेपर्स से जुड़ी कंपनी के गैर-सूचीबद्ध शेयर थे
Congress On Madhabi Puri Buch : कांग्रेस ने सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच के खिलाफ आरोपों की नई फेहरिस्त ला दी है। सबसे पहले, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को एक प्रेस वार्ता में घोषणा की कि बुच ने मुकुल और विपुल बंसल के स्वामित्व वाली कंपनी ग्रीन वर्ल्ड बिल्डकॉन एंड इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को एक संपत्ति किराए पर दी है। हालांकि, मुकुल बंसल इंडियाबुल्स समूह के वरिष्ठ प्रबंधन का भी हिस्सा हैं, जिसे 2021 और 2022 के बीच सेबी की ओर से कई नियामकीय कार्रवाइयों का सामना करना पड़ा। खेड़ा ने कहा कि इस दौरान वह उक्त संपत्ति से किराये की आय अर्जित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सेबी के अलावा अन्य नियामकों और अदालतों ने भी कंपनी की खिंचाई की है।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया 'X' हैंडल पर सवाल करते हुए पूछा कि
▪️ माधबी बुच ने अपनी दूसरी प्रॉपर्टी ऐसी कंपनी को क्यों दी, जिसका SEBI से रिश्ता है?
▪️ माधबी बुच ने ऐसी कंपनी में शेयर क्यों रखे, जिनके इन्वेस्टर के नाम पैराडाइज़ पेपर में आए?
▪️ अनंत नारायण ने अपनी प्रॉपर्टी एक ऐसे स्टॉक ब्रोकर को क्यों दी, जो SEBI की जांच के दायरे में आता है?
▪️ अनंत नारायण ने ऐसी कंपनी में शेयर क्यों रखे, जो SEBI के दायरे में आते हैं?