ट्रंप की नई टैरिफ धमकी से सोने के दाम ₹1,600 प्रति 10 ग्राम बढ़े; अब तक की बढ़त ₹24,400 पहुंची
अमेरिका द्वारा भारत समेत कई व्यापारिक साझेदारों पर 7 अगस्त से टैरिफ प्रभावी होंगे, ट्रंप के ताजा बयानों ने बाज़ार में घबराहट और तेजी पैदा कर दी है।;
सोमवार को शाम के कारोबार में सोने के दाम ₹1,600 प्रति 10 ग्राम या 1.6% तक उछल गए, जो अंतरराष्ट्रीय बाजार की तुलना में कहीं अधिक है। यह बढ़ोतरी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर रूसी तेल की खरीद को लेकर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा के बाद देखी गई।
ऑक्टोबर गोल्ड फ्यूचर्स ₹1,01,344 प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया, जबकि COMEX पर सोने की कीमतें $3,428.40 प्रति ट्रॉय औंस के आसपास थीं, जो कि $28.60 या 0.84% की बढ़त थी (भारतीय समयानुसार रात 9 बजे तक)।
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट Truth Social पर लिखा,“भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि उसके बड़े हिस्से को खुले बाजार में भारी मुनाफे पर बेच भी रहा है। उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि यूक्रेन में कितने लोग रूसी युद्ध मशीन के कारण मारे जा रहे हैं। इसी वजह से मैं भारत पर अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ को काफी हद तक बढ़ाऊंगा।”
Ya Wealth Global Research के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने कहा कि भारत में सोने की कीमतों में आई यह तेज बढ़ोतरी ट्रंप की टिप्पणी का सीधा परिणाम है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जब मुद्रा बाजार खुलेगा, तो डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट की संभावना है।
गुप्ता ने बताया, ट्रंप के बयान के कारण निवेशक सुरक्षित निवेश (Safe Haven) की ओर भागे हैं। जबकि अमेरिका द्वारा भारत समेत कई व्यापारिक साझेदारों पर 7 अगस्त से टैरिफ प्रभावी होंगे, ट्रंप के ताजा बयानों ने बाज़ार में घबराहट और तेजी पैदा कर दी है।
2025 में अब तक भारत में सोने की कीमतों में ₹24,400 या लगभग 32% की बढ़ोतरी हो चुकी है।
सोमवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरकर 87.6550 पर बंद हुआ, जो कि शुक्रवार के 87.5400 के मुकाबले और कमजोर है। यह गिरावट विदेशी निवेश की लगातार निकासी और सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा डॉलर की भारी मांग के कारण है।
अनुज गुप्ता का अनुमान, रुपया 88 के नीचे जा सकता है। उन्होंने सलाह दी कि निवेशक MCX पर ₹1,00,500 पर सोना खरीदें, ₹99,500 का स्टॉप लॉस रखें और ₹1,02,500 का टारगेट सेट करें।