दिवाली धनतरेस से पहले सोने-चांदी के दाम रिकॉर्ड हाई पर, 2008 के बाद एक हफ्ते में सोने में सबसे बड़ी तेजी

दुनियाभर के सेंट्रल बैंक और ईटीएफ फंड भी लगातार सोना खरीद रहे हैं जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. भारत में फेस्टिव सीजन के चलते दामों में तेजी है.

Update: 2025-10-17 10:53 GMT
Click the Play button to listen to article

इंटरनेशनल मार्केट में सोना ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. Comex पर सोना पहली बार 4000 डॉलर प्रति औंस के करीब 4392 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर जा पहुंचा है. साल 2008 के बाद एक हफ्ते में सोने के दामों में ये सबसे बड़ी तेजी है. इस हफ्ते की शुरुआत में सोना 4011 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर था. यानी पिछले पांच सेशन में ही सोने के दामों में करीब 400 डॉलर प्रति औंस यानी 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

सोने के दामों में तेजी के कारणों पर नजर डालें वैश्विक आर्थिक चुनौतियां, फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कमी की उम्मीद और टैरिफ वॉर के चलते सोने में तेजी लगातार देखने को मिल रही है. दुनियाभर के सेंट्रल बैंक और ईटीएफ फंड भी लगातार सोना खरीद रहे हैं जिससे कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. 17 अक्तूबर को सोने के दाम इंटरनेशनल मार्केट में 4392 डॉलर प्रति औंस का हाई बनाया है. बीते एक साल में निचले लेवल 2558.90 डॉलर प्रति औंस से सोने के दामों में 1793.70 डॉलर प्रति औंस का उछाल देखने को मिला है.

चांदी के दाम भी इंटरनेशनल मार्केट में नए हाई पर जा पहुंचे. शुक्रवार को कॉमैक्स पर चांदी 53.765 डॉलर प्रति औंस के हाई पर जा पहुंचा है. यानी पिछले एक साल में चांदी के दाम दोगुना हो चुका है. 27.54 डॉलर प्रति औंस के निचले लेवल से चांदी के दामों में दोगुना उछाल रहा है.

दुनियाभर की इंवेस्टमेंट एडवाइजरी कंपनियां सोने और चांदी में बेहद बुलिश हैं. Goldman Sachs ने सोने के लिए 4800 डॉलर प्रति औंस तो Bofa ने 5000 डॉलर प्रति औंस तक सोने के दाम के जाने की भविष्यवाणी की है. जबकि चांदी के दाम के 65 डॉलर प्रति औंस तक जाने का अनुमान है.

Tags:    

Similar News