सोना जाएगा 1.55 लाख रुपये के पार, Goldman Sachs की आ गई बड़ी भविष्यवाणी
गोल्डमैन सैक्स ने अपने हालिया रिपोर्ट में सोने के लिए 5,000 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस (लगभग ₹1,55,000 प्रति 10 ग्राम) का लक्ष्य रखा है.;
सोने के दाम जल्द ही 1.50 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है. दुनिया की दिग्गज इंवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स के अनुमान के मुताबिक आने वाले समय में सोने की कीमतों में लगभग 50 फीसदी तक की तेजी आ सकती है. बैंक का कहना है कि जियो-पॉलिटिकल और आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते सोने के दाम नई ऐतिहासिक ऊँचाइयों तक पहुँचा सकती है.
गोल्डमैन सैक्स ने अपने हालिया रिपोर्ट में सोने के लिए 5,000 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस (लगभग ₹1,55,000 प्रति 10 ग्राम) का लक्ष्य रखा है. यानी मौजूदा लेवल से करीब 50,000 रुपये की दामों में तेजी आने की संभावना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व पर भरोसा कम होना इस उछाल का एक बड़ा कारण बन सकता है. बैंक का अनुमान है कि अगर अमेरिका की निजी ट्रेज़री होल्डिंग्स का सिर्फ 1% भी सोने में शिफ्ट हो जाए, तो यह कीमतों को 5,000 डॉलर तक ले जा सकता है.
गोल्डमैन सैक्स ने अपने रिपोर्ट में बताया कि मौजूदा रूझान के हिसाब से सोना 4,000 डॉलर प्रति औंस (लगभग ₹1,25,000 प्रति 10 ग्राम) के लेवल को छू सकता है. लेकिन आर्थिक और भू-राजनीतिक जोखिम बढ़े तो कीमतें
4,500 – 5,000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है. गोल्डमैन सैक्स के मुताबिक, सोना अभी भी कई बड़े संस्थागत निवेशकों के लिए सबसे पसंदीदा कमोडिटी है. दुनिया भर के सेंट्रल बैंक अपने सोने के भंडार बढ़ा रहे हैं, जो अस्थिरता के बीच हेजिंग के लिए इसमें निवेश बढ़ा रहे हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि निवेशकों के बीच डाइवर्सिफिकेशन की प्रवृत्ति बढ़ रही है. वे शेयर बाज़ार से पैसा निकालकर सोने में निवेश कर रहे हैं.
शुक्रवार 5 सितंबर को सोना 3,600 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड ऊँचाई पर जा पहुंचा है. अमेरिकी जॉब्स डेटा आने के बाद फेडरल रिज़र्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और मजबूत हो गई है. इसके चलते सोने में तेजी आई है. भारत में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोना 1,07,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है.