2029-30 तक भारत बनेगा तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था! जानें किस स्थान पर होंगे अमेरिका-चीन?

साल 2029 में दुनिया की टॉप 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं कौन सी होंगी? ऐसे में आइए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के अक्टूबर 2024 के नये विश्व आर्थिक आउटलुक एडिशन की सूची पर एक नजर डालते हैं.;

Update: 2024-11-05 05:09 GMT

world largest economy: क्या आप जानते हैं कि इस दशक के अंत तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा? लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2029 में भी अमेरिका की जीडीपी भारत से 5.5 गुना ज़्यादा होगी? भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था है और आने वाले वर्षों में चौथी सबसे बड़ी और उसके बाद तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि इस दशक के अंत यानी कि पांच साल बाद विश्व की आर्थिक व्यवस्था कैसी दिखेगी? साल 2029 में दुनिया की टॉप 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं कौन सी होंगी? ऐसे में आइए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अक्टूबर 2024 के नये विश्व आर्थिक आउटलुक एडिशन की सूची पर एक नजर डालते हैं.

अमेरिका

संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) साल 2029 में भी विश्व अर्थव्यवस्था रैंकिंग पर हावी रहेगा. IMF के अनुमानों के अनुसार, US वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, साल 2029 में दुनिया की शीर्ष 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की सूची में पहले स्थान पर रहेगा. IMF के नवीनतम अनुमानों के अनुसार, US की नाममात्र GDP लगभग $35,458 बिलियन होने की उम्मीद है.

चीन

IMF के अनुसार, 2029 में चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. वर्तमान में (2024) यह 18,273 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है.

भारत

आईएमएफ के अनुमानों के मुताबिक, 2029-30 (वित्त वर्ष 30) में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए रैंक में ऊपर आ जाएगा. आईएमएफ के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, भारत 2028 तक ही दुनिया की शीर्ष 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लेगा. साल 2029 में भारत की नाममात्र जीडीपी लगभग 6,307 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है. 2024 (वित्त वर्ष 25) के लिए भारत की जीडीपी 3,889 बिलियन डॉलर होने का अनुमान है और भारतीय अर्थव्यवस्था वर्तमान में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

जर्मनी

आईएमएफ के अनुसार, जर्मनी वर्तमान में दुनिया की शीर्ष 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की सूची में तीसरे स्थान पर है. साल 2029 तक चौथे स्थान पर आ जाएगा. अक्टूबर 2024 के लिए नवीनतम विश्व आर्थिक आउटलुक अनुमानों से पता चलता है कि जर्मनी की जीडीपी 2029 में लगभग 5,566 बिलियन डॉलर होगी.

जापान

जापान 2029 तक दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. कुछ साल पहले भारत ने इसे पीछे छोड़ दिया था. आईएमएफ के अनुमानों के मुताबिक, साल 2029 में जापान की अनुमानित नाममात्र जीडीपी 5,075 बिलियन डॉलर होगी. जापान वर्तमान में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

यूनाइटेड किंगडम

आईएमएफ के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम 2029 में दुनिया की शीर्ष 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में 6ठे स्थान पर रहेगा. यूके वर्तमान में दुनिया की 6ठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी है. आईएमएफ के नवीनतम अनुमानों के अनुसार, साल 2029 में यूके की नाममात्र जीडीपी लगभग 4,372 बिलियन डॉलर होगी.

फ्रांस

आईएमएफ के आंकड़ों से पता चलता है कि 2029 में फ्रांस की नाममात्र जीडीपी 2024 में अनुमानित 3,174 बिलियन डॉलर से बढ़कर 3,726 बिलियन डॉलर हो जाएगी.

ब्राजील

साल 2024 में दुनिया की 9वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला ब्राज़ील आने वाले वर्षों में 8वें स्थान पर पहुंच जाएगा. आईएमएफ के अनुमानों के अनुसार, 2029 में इटली को पीछे छोड़कर ब्राज़ील शीर्ष 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की सूची में 8वें स्थान पर होगा. साल 2029 में ब्राज़ील की नाममात्र जीडीपी लगभग 2,855 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है.

कनाडा

साल 2029 में दुनिया की शीर्ष 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की सूची में 9वें स्थान पर होगा. एक साल पहले कनाडा ने इटली को पछाड़कर 9वां स्थान हासिल कर लिया था. आईएमएफ के नवीनतम अनुमानों के अनुसार, साल 2029 में कनाडा की नाममात्र जीडीपी लगभग 2,794 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है.

इटली

आईएमएफ के 2024 के अनुमानों के अनुसार, वर्तमान में इटली दुनिया की 8वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. हालांकि, साल 2029 तक इटली दुनिया की शीर्ष 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की सूची में 10वें स्थान पर पहुंच जाएगा. आईएमएफ के अनुसार, साल 2029 में इटली का नाममात्र जीडीपी लगभग 2,736 बिलियन डॉलर होगी.

Tags:    

Similar News