भारत ने इंपोर्ट में बनाया नया रिकॉर्ड, व्यापार घाटे में जबरदस्त इजाफा

अगस्त के महीने में देश का इंपोर्ट रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही देश के व्यापार घाटे में जबरदस्त इजाफा हुआ है.

Update: 2024-09-17 16:07 GMT

India Trade Deficit: अगस्त के महीने में देश का इंपोर्ट रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया. इसके साथ ही देश के व्यापार घाटे में जबरदस्त इजाफा हुआ है. व्यापार घाटा बढ़ने की एक वजह एक्सपोर्ट में गिरावट होना भी है, जिसमें व्यापार में 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.

केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में भारत का व्यापार घाटा सालाना आधार पर बढ़कर 29.65 अरब डॉलर हो गया है. जबकि, पिछले साल इसी महीने में यह 24.2 अरब डॉलर था. वहीं, जुलाई में व्यापार घाटा 23.50 अरब डॉलर था.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में भारत का बिजनेस एक्सपोर्ट घटकर 34.71 अरब डॉलर रह गया, जो एक साल पहले 38.28 अरब डॉलर था. जबकि इंपोर्ट 64.36 अरब डॉलर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर था, जो अगस्त 2023 में 62.30 अरब डॉलर था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अर्थशास्त्रियों ने उम्मीद जताई थी कि अगस्त में देश का व्यापार घाटा 23 अरब डॉलर रहेगा.

व्यापार सचिव सुनील बर्थवाल ने बढ़ती शिपिंग लागत और चीन में मंदी का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा वैश्विक परिस्थितियों में एक्सपोर्ट को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. अगस्त में सर्विस एक्सपोर्ट 30.69 अरब डॉलर रहा. जबकि सर्विस इंपोर्ट 15.70 अरब डॉलर रहा. वहीं, एक साल पहले यह क्रमश: 28.71 अरब डॉलर और 15.09 अरब डॉलर था.

इससे पहले जुलाई में वस्तु निर्यात में सालाना आधार पर 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी और यह 33.98 अरब डॉलर रहा था. जबकि इंपोर्ट 7.5 प्रतिशत बढ़कर 57.48 अरब डॉलर रहा था. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में भरोसा जताया था कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद इस वित्त वर्ष में भारत का वस्तु एवं सेवा निर्यात 800 अरब डॉलर को पार कर जाएगा.

Tags:    

Similar News