फॉक्सकॉन फैक्ट्री में उत्पादन पर सरकार की कड़ी नजर, Apple के पास विकल्प मौजूद

Apple इकोसिस्टम ने भारत में करीब 2 लाख लोगों को रोजगार दिया है. भारत स्मार्टफोन निर्माण में मजबूत वैश्विक खिलाड़ी बनकर उभरा है.;

Update: 2025-07-11 16:15 GMT

iPhone 17 manufacturing: दुनिया की सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी Apple के लिए भारत एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग सेंटर बन चुका है. लेकिन इसी बीच फॉक्सकॉन की भारतीय फैक्ट्री से सैकड़ों चीनी इंजीनियरों की अचानक वापसी ने हलचल मचा दी है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्या इससे iPhone 17 की मैन्युफैक्चरिंग पर असर पड़ेगा? क्या Apple भारत में अपने प्रोडक्शन योजनाओं पर टिक पाएगा? इस पर भारत सरकार फॉक्सकॉन के प्रोडक्शन टारगेट पर कड़ी निगरानी कर रही है. क्योंकि भारत के प्लांट से कुछ चीनी पेशेवरों की वापसी के बाद यह आशंका उत्पन्न हुई है कि आने वाले iPhone 17 सीरीज का उत्पादन प्रभावित हो सकता है.

क्या है मामला?

सैंकड़ौं चीनी टेक्नोलॉजी पेशेवर, जो भारत में फॉक्सकॉन प्लांट में उत्पादन की देख-रेख और प्रशिक्षण दे रहे थे, वापस चीन लौट गए. इससे बाजार में अफवाहें उठी कि iPhone 17 का उत्पादन प्रभावित हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार स्थिति पर निगरानी रख रही है. Apple के पास इसके वैकल्पिक तरीके मौजूद हैं. मुद्दा मुख्यतः Apple और Foxconn के बीच है.

चीनी मशीनों का योगदान

मोबाइल निर्माण के लिए इस्तेमाल होने वाले क्रिटिकल उपकरण अधिकतर चीन से आते हैं, जिनके संचालन में चीनी इंजीनियर विशेषज्ञ होते हैं. इन पेशेवरों ने असेंबली लाइन, फैक्ट्री डिजाइन और स्थानीय ट्रेनिंगमें अहम भूमिका निभाई थी.

सरकार की तैयारियां और राहत

सरकार ने चीनी श्रमिकों के लिए वीजा की सुविधा भी मुहैया कराई थी. रिपोर्ट्स का कहना है कि कंपनियों को उत्पादन में व्यवधान नहीं आने देने के लिए इंतज़ाम करने होंगे और सरकार इसे सुनिश्चित कर रही है. चीनी पेशेवरों की वापसी का iPhone 17 उत्पादन पर कोई असर नहीं होगा और Apple की भारत में उत्पादन क्षमता में वृद्धि की योजना जारी है. फॉक्सकॉन (Tamil Nadu) और Tata Electronics (Pegatron की इकाई) दोनों ही नए प्लांट और प्रोडक्शन क्षमता बढ़ा रहे हैं.

Apple का भारत से एक्सपोर्ट

इस वित्त वर्ष में Apple ने अनुमानतः 60 मिलियन iPhones का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है, जो पिछले वर्ष के 35–40 मिलियन उत्पादन से स्पष्ट वृद्धि है. जून तिमाही में सबसे अधिक iPhones अमेरिका में ही बेचे गए और भारत से निर्यात 60% बढ़कर लगभग USD 22 बिलियन (₹1.5 लाख करोड़) हो गया.

देश में रोजगार

Apple इकोसिस्टम ने भारत में करीब 2 लाख लोगों को रोजगार दिया है. भारत स्मार्टफोन निर्माण में मजबूत वैश्विक खिलाड़ी बनकर उभरा है, लगातार बढ़ते निर्यात और उत्पादन क्षमता के साथ.

Tags:    

Similar News