ऑपरेशन सिंदूर से सहमा पाकिस्तानी शेयर बाजार, 2 दिनों में 10000 अंक से ज्यादा गिरा KSE-100
पाकिस्तान को भारत की ओर से और भी बड़ी कार्रवाई का डर सता रहा है जिसका असर वहां के शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है.;
Pakistan Stock Market: पाकिस्तान के शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखी जा रही है. पाकिस्तान स्टॉक मार्केट (Pakistan Stock Exchange) का इंडेक्स Karachi-100 इंडेक्स 6.32 फीसदी की गिरावट के साथ 103,060 पर जा लुढ़का है. इस गिरावट के चलते Karachi-100 इंडेक्स में लोअर सर्किट लग गया. दो दिनों में कराची इंडेक्स में 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
दरअसल 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में चल रहे 9 आतंकी कैंपों पर मिसाइल हमला बोला और इन आतंक के अड्डे को नेस्तनाबूद कर दिया. 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान से भेजे गए आतंकियों ने 26 पर्यटकों की नृशंस तरीके से हत्या कर दी. इसके बाद भारत सरकार ने 7 मई को पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला बोलकर इन ठिकानों को नष्ट कर दिया. पाकिस्तान को भारत की ओर से और भी कार्रवाई का डर सता रहा है जिसका असर वहां के शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है.
मंगलवार 6 मई को कराची स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स KSE-100 113,568 पर बंद हुआ था जो अब 103,060 पर गिरकर आ चुका है. दो दिनों में KSE-100 में 10000 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई है. पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में गुरुवार को अचानक भारी गिरावट के बाद शेयर बाजार में ट्रेडिंग रोक दी गई. यह गिरावट उस समय देखने को मिली जब कराची और लाहौर सहित प्रमुख शहरों में ड्रोन गिराए जाने की खबरों के बाद बाजार में घबराहट फैल गई. स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक बेंचमार्क इंडेक्स में 6.3% की तेज गिरावट के बाद ट्रेडिंग रोक दी गई. यह गिरावट अपने आप सक्रिय हुए सर्किट ब्रेकर के कारण हुई, जिससे और गिरावट को रोका गया है.
बाजार के जानकारों का मानना है कि जब यह खबर आई कि पाकिस्तानी सेना ने भारत से आए 12 ड्रोन मार गिराए हैं, तब बिकवाली का दबाव और बढ़ गया. सेना का दावा है कि ये ड्रोन उस दिन पाकिस्तान की हवाई सीमा में घुसे थे, जब भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-शासित कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. वहीं ये भी खबर आई है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरीके से तबाह कर दिया है. पाकिस्तान के लाहौर समेत कई ठिकानों पर भारतीय सेना ने यह कार्रवाई की है जिसमें लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई की गई है.