परमेश्वरन अय्यर IMF बैठक में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, 9 मई को पाकिस्तान के खिलाफ करेंगे वोट

कृष्णमूर्ति सुब्रमणियन को उनके कार्यकाल खत्म होने से पहले ही अचानक आईएमएफ से उन्हें वापस बुलाने के भारत सरकार के फैसले के बाद परमेश्वरन अय्यर आईएमएफ बैठक में शामिल होंगे.;

Update: 2025-05-05 05:40 GMT
परमेश्वरन अय्यर

पाकिस्तान को वित्तीय मदद रोकने पर विचार करने के लिए इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड के बोर्ड की 9 मई को होने वाली अहम बैठक में भारत की ओर वर्ल्ड बैंक में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर परमेश्वरन अय्यर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. परमेश्वरन अय्यर इस बैठक में टेरर फंडिंग को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ इस बैठक में वोट करेंगे. कृष्णमूर्ति सुब्रमणियन को उनके कार्यकाल खत्म होने से पहले ही अचानक आईएमएफ से उन्हें वापस बुलाने के भारत सरकार के फैसले के बाद परमेश्वरन अय्यर आईएमएफ बैठक में शामिल होंगे और उन्हें तात्कालिक नॉमिनी बनाया गया है.

आईएमएफ की बैठक पाकिस्तान को 37 महीने की एक्सटेंडेड फंड फैसिलिटी (Extended Fund Facility) के तहत 1.3 बिलियन डॉलर के नए वित्तीय सहायता किस्त पर निर्णय लेने के लिए आयोजित की जा रही है. भारत पाकिस्तान को वित्तीय मदद देने का विरोध कर रहा है. भारत का कहना है जो देश आतंकवाद का समर्थन कर रहा है उसे वित्तीय सहायता देने पर फौरन रोक लगानी चाहिए.

परमेश्वरन अय्यर एक पूर्व नौकरशाह हैं, जिन्होंने पहले सरकारी नौकरी छोड़कर विश्व बैंक में काम किया था और फिर मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए भारत लौटे. परमेश्वरन अय्यर नीति आयोग के सीईओ भी रह चुके हैं.

आईएमएफ से कृष्णमूर्ति सुब्रमणियन को आईएमएफ से अचानक हटाने के फैसले ने सभी को हैरान किया है. मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति कृष्णमूर्ति सुब्रमणियन को कार्यकारी निदेशक के तौर पर सेवाओं की समाप्ति को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है लेकिन इसका कारण नहीं बताया गया है. सुब्रमणियन पर ऐसे सवाल उठाने का आरोप है जो सरकार की नीतियों के अनुरूप नहीं माने गए, साथ ही उन पर अपने किताब के प्रचार में अनियमितताओं के आरोप भी लगे हैं. 

Tags:    

Similar News