CEA वी. अनंथ नागेश्वरन को उम्मीद, 30 नवंबर के बाद अमेरिका वापस ले सकता है पेनल्टी टैरिफ

नागेश्वरन ने कहा, 25% का मूल रेसिप्रोकल टैरिफ और उसके ऊपर 25% का पेनल्टी टैरिफ अप्रत्याशित था. हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए मेरा मानना है कि 30 नवंबर के बाद दंडात्मक टैरिफ नहीं रहेगा.

Update: 2025-09-18 11:16 GMT

भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी. अनंथा नागेश्वरन ने कहा है कि अमेरिका द्वारा पेनल्टी के तौर पर लगाए गए 25% एडिशनल टैरिफ 30 नवंबर के बाद हट सकते हैं. उनका कहना है कि भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी है और आने वाले महीनों में दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर समाधान निकल सकता है.

कोलकाता में Merchants' Chamber of Commerce & Industry के कार्यक्रम में बोलते हुए नागेश्वरन ने कहा, “25% का मूल रेसिप्रोकल टैरिफ और उसके ऊपर 25% का पेनल्टी टैरिफ अप्रत्याशित था. हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए मेरा मानना है कि 30 नवंबर के बाद दंडात्मक टैरिफ नहीं रहेगा.” नागेश्वरन ने बताया कि भारत का निर्यात अब 850 अरब डॉलर तक पहुँच गया है और जल्द ही यह 1 ट्रिलियन डॉलर (GDP का लगभग 25%) हो सकता है.

अमेरिका ने भारत पर ये टैरिफ 2025 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर लगाए थे. पहले 25% का शुल्क लगा और फिर इसे बढ़ाकर 50% कर दिया गया. ये नियम बुधवार से लागू हो गए हैं. हालाँकि, अमेरिका ने लोहे-स्टील, एल्युमिनियम, यात्री वाहन, ऑटो पार्ट्स और कॉपर उत्पादों जैसे कुछ सामानों को छूट दी है.

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के मुताबिक, भारत के करीब 30% निर्यात (27.6 अरब डॉलर) पर यह टैरिफ लागू नहीं होगा और वे पहले की तरह ड्यूटी-फ्री अमेरिका जा सकेंगे. 

Tags:    

Similar News